KBC 12: एक करोड़ के इस सवाल पर महिला ने क्विट किया शो, लव स्टोरी से अमिताभ बच्चन को किया इंप्रेस
अमिताभ बच्चन की होस्टिंग को ऑडियंस काफी पसंद करती हैं. शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स ने अमिताभ बच्चन और ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है.ऐसी ही एक कंटेस्टेंट्स नेहा राठी ने शो के हाल ही में आए एपिसोड़ में हिस्सा लिया. नेहा राठी ने गेम के जरिए बिग बी और ऑडियंस को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया.
![KBC 12: एक करोड़ के इस सवाल पर महिला ने क्विट किया शो, लव स्टोरी से अमिताभ बच्चन को किया इंप्रेस KBC 12 Amitabh bachchan affected contestant neha rathi know the question of kbc KBC 12: एक करोड़ के इस सवाल पर महिला ने क्विट किया शो, लव स्टोरी से अमिताभ बच्चन को किया इंप्रेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/31124326/Entertainment-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 12: टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के जरिए अब कई लोग करोड़पति और लखपति बन चुके हैं. अमिताभ बच्चन की होस्टिंग को ऑडियंस काफी पसंद करती हैं. शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स ने अमिताभ बच्चन और ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है. ऐसी ही एक कंटेस्टेंट्स नेहा राठी ने शो के हाल ही में आए एपिसोड में हिस्सा लिया.
नेहा राठी ने गेम के जरिए बिग बी और ऑडियंस को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया. नेहा ने कहा कि अब उनकी बहुत जल्द शादी होने वाली है. नेहा की लव स्टोरी अमिताभ काफी प्रभावित हुए. उन्होंने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी. वहीं, बात करें गेम की तो नेहा ने कुल 6 लाख 40 रुपए जीते. वह सिर्फ 11 ही सवालों का जवाब दे पाईं.
11 सवाल के लिए की इस्तेमाल की सभी लाइफ लाइन
इसके बाद उन्होंने अगले यानी बीती रात के एपिसोड में 12वें सवाल से गेम की शुरुआत की. इससे पहले, 11 सवालों के लिए नेहा सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल पहले ही कर चुकी थीं. बिग बी ने 12वें सवाल से नए एपिसोड की शुरुआत की और नेहा 12 लाख 50 हजार के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्हें गेम छोड़ना पड़ा. उन्होंने कुल 6 लाख 40 रुपए जीते.
ये था 12वां सवाल और जवाब
नेहा से 12वां सवाल पूछा गया था- 14 मार्च को इनमें से कौन-सा दिवस मनाया जाता है? नेहा इस सवाल का जवाब काफी सोचने के बाद भी नहीं दे पाईं. टाइमअप होने के बाद अमिताभ बच्चन ने इसका जवाब दिया- पाई डे. बिग बी ने इसे विस्तार से बताया कि 14 मार्च को अमेरिका में 3/14 फॉर्मेट में लिखा जाता है, इसलिए इसे पाई डे कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-
वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी किरण राव के लिए रोमांटिक गाना गाते दिखे आमिर खान, सामने आया वीडियो
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल, खूब वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)