KBC 12: अमिताभ बच्चन और सोनी टीवी के खिलाफ शिकायत, बीजेपी विधायक ने लगाया हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप
केबीसी 12 में मनुस्मृति को लेकर पूछे गए एक सवाल को लेकर बीजेपी विधायक अभिमन्यु पवार ने अमिताभ बच्चन और सोनी टीवी के खिलाफ लातूर जिले के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पवार का कहना है कि इस सवाल से हिंदुओं की भावना आहत हुई और इससे हिंदुओं और बौद्धों में दरार आएगी.
'कौन बनेगा करोड़पति 12' ऑडियंस के बीच शुरू से काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के संघर्ष, किस्से और कहानी लोगों की प्रेरणा दे रहे हैं. लेकिन केबीसी 12 के बीते शुक्रवार के एपिसोड में एक सवाल की वजह से केबीसी का ये सीजन विवादो में घर गया है. महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक ने मंगलवार को पुलिस में अमिताभ बच्चन और शो के मेकर्स के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज करवाई है.
लातुर जिले के औसा से बीजेपी विधायक अभिन्यु पवार ने लातुर के एसपी निखिल पिंगले को दी शिकायत में कहा कि अमिताभ बच्चन और सोनी टीवी के खिलाफ शुक्रवार को आए करमवीर स्पेशल एपिसोड में पूछे गए सवाल को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए. दरअसल, अमिताभ बच्चन इस एपिसोड में मनुस्मृति से जुड़ा एक सवाल पूछा था. इसे लेकर एक दिन पहले सोशल मीडिया केबीसी के बायकॉट करने की मुहीम भी चली. अब इस पर बीजेपी विधायक ने शिकायत दर्ज करवाई है.
बौद्धों और हिंदुओं के बीच मतभेद
बीजेपी विधायक ने शिकायत पत्र को ट्विटर पर भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"शो में हिंदुओं का अपमान किया गया है और हिंदुओं और बौद्धों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश की गई, जो मिलजुल कर रह रहे हैं." पवार ने पुलिस शिकायत में कहा,"यह प्रश्न यह संदेश फैलाता है कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ जलने के लिए हैं और ये हिंदुओं और बौद्ध धर्म के मानने वालों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए है."
यहां देखिए अभिमन्यु पवार का ट्वीट-
कौन बनेगा करोडपती या कार्यक्रमाद्वारे हिंदू धर्मीयांची भावना दुखावल्याबद्दल तसेच अत्यंत सलोख्याने राहणार्या हिंदू व बौद्ध धर्मीयांमध्ये जाणीवपूर्वक तेढ निर्माण करण्याचा प्रयत्न केल्याबद्दल महानायक श्री अमिताभ बच्चन व सोनी टेलिव्हिजन नेटवर्क विरोधात तक्रार नोंदवली. 1/6 pic.twitter.com/PWnUoWxM2M
— Abhimanyu Pawar (@AbhiPawarBJP) November 3, 2020
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी जताई आपत्ति
अमिताभ बच्चन के मनुस्मृति से जुड़े इस सवाल पर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सवाल उठाया था और कहा कि केबीसी पर कम्युनिस्टों का कब्जा हो गया. विवेक रंजन ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा,"केबीसी को कम्युनिस्टों ने हाईजैक कर लिया है. मासूम बच्चे, सीखिए कल्चर वॉर किस तरह जीतते हैं. इसे कोडिंग कहते हैं."
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss: अर्शी खान ने जान कुमार सानू को दी नसीहत, बोलीं- मराठी भाषा में ही माफी मांगें
Bigg Boss 14: एजाज खान ने निक्की तम्बोली से धुलवाए अपने अंडर गारमेंट्स, काम्या पंजाबी ने लगाई लताड़