कौन बनेगा करोड़पति 12 ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के संघर्ष, किस्से और कहानी लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में बनारस की रहने वाली गुंजन लता हॉट सीट पर बैठी और क्विज गेम की शुरुआत की. उन्होंने अपने गेम का शानदार प्रदर्शन दिखाया. हालांकि उन्हें 20 हजार रुपए के सवाल पर पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल करना पड़ा.
गुंजन लता ने इसके बाद 3 लाख 20 हजार रुपए के सवाल पर अपनी दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद वह 6 लाख 40 हजार रुपए के अगले सवाल पर फिर से अटक गईं, जिसकी वजह से उन्हें एक और लाइफ लाइन का सहारा लेना पड़ा. इसकी मदद से वह 6 लाख 40 हजार रुपए के सवाल का जवाब दे पाईं.
6 लाख 40 हजार रुपए का ये सवाल पूछा गया-
तानसेन के अलावा इनमें से किसे स्वामी हरिदास का शिष्य माना जाता है?
(A) सनातन गोस्वामी
(B) विद्यापति
(C) चंडीदास
(D) बैजनाथ मिश्र
इसका सही जवाब (D) बैजनाथ मिश्र है. लाइफ लाइन के इस्तेमाल कर उन्होंने इस सवाल सही जवाब दे दिया. इसके बाद वह 12 लाख 50 हजार के सवाल पर पहुंची. इस सवाल का जवाब भी उन्हें नहीं पता था. उनके पास लाइफ लाइन का कोई विकल्प नहीं था. इसलिए उन्होंने इस गेम को क्विट कर दिया और अपने साथ 6 लाख 40 हजार रुपए लेकर गईं.
12 लाख 40 हजार रुपए का ये सवाल पूछा गया-
मुंबई का नेविल हाउस इनमें से किस कपड़ा कंपनी का मुख्यालय है?
(A) रेमंड
(B) टाटा टेक्साइल्स
(C) बिन्नी मिल्स
(D) बॉम्बे डाइंग
इस सवाल का सही जवाब (D) बाम्बे डाइंग है. गुंजन भले ही इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई हो लेकिन अमिताभ बच्चन ने उके खेल की सराहना की.
ये भी पढ़ें-