Kaun Banega Crorepati Season 12: लॉकडाउन के दौर में कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर लोगों के मनोरंजन और ज्ञान वर्धन करने के लिए आ गया है. इस कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए कार्यक्रम के हॉस्ट यानि अमिताभ बच्चन लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब नजर आ रहे हैं.


इस कार्यक्रम को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. अमिताभ बच्चन का कहना है कि ये खेल भी इस देश के जज्बातों के जुनून की परछाई हैं. जब इतनी बड़ी घटना से ये देश बंद नहीं हुआ तो ये खेल कैसे बंद होगा?.


अमिताभ बच्चन द्वारा केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए चौथा सवाल भी पूछा गया है. केबीसी 12 का ये सवाल जानी-मानी खिलाड़ी शेफाली वर्मा को लेकर पूछा गया है.  सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन का एक और वीडियो भी सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है, जो केबीसी 12 से ही जुड़ा हुआ है.


इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि- 'आपने कभी न कभी अपनी हथेली को गौर से देखा ही होगा.. हार्ट लाइन, लाइफ लाइन, वेट लाइन, बच्चों की लाइन, सुख, धन, यश, वैभव, सबकी लाइन मौजूद है लेकिन सपनों की लाइन कहां होती है. दरअसल, सपनों की कोई लाइन नहीं होती. क्योंकि सपने जहां से शुरू होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है. तो आज के सवाल का जवाब दीजिए और अपनी किस्मत के कागज पर खींच दीजिए अपने सपनों की लाइन'.


केबीसी 12 रजिस्ट्रेशन के लिए का चौथा सवाल ये रहा
अमिताभ बच्चन केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए जो चौथा सवाल पूछा है वो इस प्रकार है-
'2020 में आयोजित किस खेल के विश्व कप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत की ओर से भाग लिया था'.


A- हॉकी


B- कुश्ती


C- क्रिकेट


D- बैडमिंटन.


इस सवाल का सही जवाब है- (C) क्रिकेट, है.


यहां भेज सकते हैं जवाब
केबीसी 12 में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने जवाब 509093 पर भेज सकते हैं. जिसमें उन्हें केबीसी लिखने के बाद स्पेस देकर (A, B, C or D) लिखना होगा. इसके अलावा उन्हें स्पेस देकर उम्र, जेंडर M for male, F for female and O for others लिखना होगा.


KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति शो हुआ आरंभ, सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए देखें ये प्रश्न उत्तर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI