KBC 12: 14 साल से केबीसी में आना चाहती थी ये महिला कंटेस्टेंट, शो में पहुंचते ही अमिताभ बच्चन को बांधी 'राखी'
कौन बनेगा करोड़पति 12 का नया प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो में किरण बाजपेयी नाम की महिला अमिताभ बच्चन ने राखी लाई है. वह शो में आने के लिए 14 साल से कोशिश कर रही हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन किरण से 1 करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछ रहे हैं.
![KBC 12: 14 साल से केबीसी में आना चाहती थी ये महिला कंटेस्टेंट, शो में पहुंचते ही अमिताभ बच्चन को बांधी 'राखी' kbc 12 Kiran bajpai called brotherbto amitabh bachchan KBC 12: 14 साल से केबीसी में आना चाहती थी ये महिला कंटेस्टेंट, शो में पहुंचते ही अमिताभ बच्चन को बांधी 'राखी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/13155837/KBC-12-kiran.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन चल रहा है. ये पहले सीजंस से कई ज्यादा अलग है. इस सीजन में अबतक में चार महिला करोड़पति बन चुकी हैं. अब केबीसी को पांचवीं करोड़पति महिला कंटेस्टेंट मिलने वाली हैं. मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में महिला कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन एक करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं.
महिला कंटेस्टेंट का नाम किरण बाजपेयी है. किरण बिग बी अपना भाई बताती हैं और उनके लिए राखी भी लेकर आईं हैं. प्रोमो की शुरुआत अमिताभ बच्चन किरण बाजपेयी का खड़े होकर स्वागत करते हैं. इसके बाद किरण हॉट सीट पर बैठती हैं. हॉट सीट पर बैठने के बाद किरण बिग बी से कहती हैं,"मैं आपको भाई बोलूं?" इस पर बिग बी सहमति जताते हैं.
कैंसर को दी मात
इसके बाद किरण अपने हाथ में एक राखी दिखाती हैं और कहती हैं कि इस घड़ी का 40 साल से इंतजार कर रही थी. इसके बाद बिग बी उनके बारे में बताते हैं कि किरण ने कैंसर को मात दी है और क्या वो एक करोड़ रुपए जीतकर जाएंगी. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे बोलते हुए दिखाई देते हैंः 15वां प्रश्न एक करोड़ रुपए के लिए? क्या किरण एक करोड़ रुपए के सवाल का जवाब दे पाएंगी? इसका पता आज आने वाले एपिसोड में चलेगा.
14 साल से कोशिश नई दुनिया को दिए इंटरव्यू में किरण ने कहा,"मैंने केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के लिए 14 साल कोशिश की है और अब सफलता मिली है. केबीसी के सो चकत पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. इस शो की तैयारी राज्य सेवा आयोग की परीक्षाओं की तरह की है."
यहां देखिए केबीसी 12 की प्रोमो-
View this post on Instagram
अब तक चार महिला कंटेस्टेंट्स बनीं करोड़पति
बता दें कि इससे पहले केबीसी 12 की हॉट सीट पर चार महिला कंटेस्टेंट्स ने एक करोड़ रुपए की रकम को अपने नाम किया है. इससे पहले एक डॉ. नेशा शाह, शिक्षिका अनूपा दास, एक कम्युनिकेशन मैनेजर नाजिया नसीम और आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने रियलिटी शो में 1 करोड़ रुपये जीते थे.
ये भी पढ़ें-
Kaun Banega Crorepati 12 में कंटेस्टेंट अफसीन नाज ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, ये था सवाल मां बनीं अनुष्का शर्मा, बधाई देने के चक्कर में विराट कोहली के भाई ने की बड़ी गलती, अब दी है सफाई गर्लफ्रेंड नताशा से इस दिन शादी करेंगे वरुण धवन, फंक्शन में शरीक होंगे 200 मेहमान![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)