कौन बनेगा करोड़पति 12 ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के संघर्ष, किस्से और कहानी लोगों की प्रेरणा दे रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन द्वारा ऑडियंस के स्वागत से हुई और इसके बाद हॉट सीट पर बैठे गौतम कुमार के साथ सवालों और जवाबों का खेल शुरू हुआ.
गौतम कुमार ने खेल की शानदार शुरुआत की और सभी लाइफ लाइनों का इस्तेमाल करते हुए 1 लाख 60 हजार रुपए के सवाल तक पहुंचे. वह 1 लाख 60 हजार रुपए के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए और अपने साथा मात्र 80 हजार रुपए ही लेकर घर गए. अमिताभ बच्चन ने इतनी राशि जीतने पर गौतम कुमार को बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं दी.
ये हैं कठिन सवाल
केबीसी 12 के इस एपिसोड में तीन ऐसे कठिन सवाल आए जिसका जवाब गौतम कुमार ने लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए दिया और आखिरी सवाल का जवाब नहीं दे पाए.
सवालः 1954 में भारत में शामिल होने से पहले, पुडुचेरे किस औपनिवेशिक सत्ता का शासन था?
जवाबः ए. फ्रांस
सवालः इनमें से कौन सा कीट किसी व्यक्ति के डंक मारने के बाद मर जाता है?
जवाबः ए. मधुमक्खी
सवालः 'रश्मिरथी', रामधारी सिंह दिनकर की कविता, महाभारत के किस चरित्र के जीवन पर केंद्रित है?
जवाबः ए. कर्ण
सोनी टीवी ने दी बधाई-
खेल के नियमों हुए बदलाव
कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. कोरना वायरस महामारी की वजह से शो में काफी सावधानियां बरती जा रही हैं. इस बार खेल के नियम में भी बदलाव किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-