KBC 12: पुलिस कांस्टेबल विवेक कुमार नहीं दे पाए नौसेना दिवस से जुड़े इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं इसका सही उत्तर
कौन बनेगा करोड़पति 12 के लेटेस्ट एपिसोड में मध्यप्रदेश के रहने वाल पुलिस कांस्टेबल विवेक कुमार ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया. वह शो से 25 लाख रुपए जीतकर घर गए. वह नौसेना दिवस से जुड़े 50 लाख रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाए.
![KBC 12: पुलिस कांस्टेबल विवेक कुमार नहीं दे पाए नौसेना दिवस से जुड़े इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं इसका सही उत्तर KBC 12 police Constable vivek kumar win 25 lakh at amitabh bachchan game show KBC 12: पुलिस कांस्टेबल विवेक कुमार नहीं दे पाए नौसेना दिवस से जुड़े इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं इसका सही उत्तर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/07185554/Amitabh-KBC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कौन बनेगा करोड़पति 12 के लेटेस्ट एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट विवेक कुमार ने हॉट सीट पर बैठे. विवेक कुमार पेशे से पुलिस कांस्टेबल हैं. उन्होंने अपने त्वरित जवाब और प्रदर्शन के साथ अपने इंटेलीजेंस का प्रदर्शन किया. वह गेम में 25 लाख रुपये जीतने में सफल रहे. हालांकि, जैसे ही वह 50 लाख रुपये के सवाल पर पहुंचे, उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.
विवेक से पूछा गया सवाल नौसेना दिवस पर आधारित था. बिग बी ने 50 लाख रुपए के लिए ये सवाल पूछा- नौसेना के किस अभियान को 4 दिसंबर को वार्षिक तौर पर मनाया जाता है? वह शुरुआत में इस सवाल के जवाब को लेकर स्पष्ट नहीं थे. हालांकि, जब उन्होंने इसके विकल्प देखे तो उनमें थोड़ी उम्मीद जताई. इसके ऑप्शन थे- ऑपरेशन ट्रेडेंट, ऑपरेशन कैक्टस, ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पाइथोन.
ये है सही जवाब
विवेक अपने जीते हुए 25 लाख रुपए गंवाना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने गेम क्वीट करने का फैसला किया. फिर उन्होंने गेम छोड़ दिया और अपने साथ 25 लाख रुपए घर लेकर गए. सौभाग्य, उनका ये फैसला सही निकला, क्योंकि उन्होंने इसके जवाब को अंदाजा लगाया वो गलत निकला. इसका सही जवाब 'ऑपरेशन ट्रिडेंट' है.
यहां देखिए विवेक कुमार के बारे में-
View this post on Instagram
डॉ. नेहा शाह खेल रही हैं गेम
विवेक कुमार के बाद डॉ. नेहा शाह हॉट शीट पर बैठी और अगला राउंड शुरू हुआ. वह बिग भी की डाईहार्ड फैन है. उन्होंने अमिताभ बच्चन से मिलकर अपनी खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर की. बीती रात टाइम पूरा होने की वजह से वह आज के एपिसोड में भी खेलेंगी. नेहा शाह 1 करोड़ रुपए जीतने वाली चौथी महिला होंगी. सोनी टीवी के एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें बिग भी उनसे सात करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछने जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग रद्द, जानिए वजह
'बच्चन पांडे' की शूटिंग शुरु, गैंगेस्टर बने अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आया सामने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)