KBC 12: बिहार की राजलक्ष्मी ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपए, 25 लाख के इस सवाल पर छोड़ा गेम
कौन बनेगा करोड़पति 12 के लेटेस्ट एपिसोड में बिहार की रहने वाली राजलक्ष्मी ने ऑडियंस को काफी प्रभावित किया. बिग बी चाहती थे कि राज लक्ष्मी ज्यादा से ज्यादा कैश जीते, लेकिन 25 लाख रुपए के एक सवाल पर उन्होंने गेम को क्विट कर दिया.
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का लेटेस्ट एपिसोड काफी रोचक रहा. इस एपिसोड में बिहार से आने वाली लड़की राजलक्ष्मी आईं. वह काफी विश्वास से भरी दिखाई दीं. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है. उनका सपना अपने परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का है. वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने भाई-बहनों को पढ़ाती है. उन्होंने अपने पिता का बिजनेस भी संभाला.
राजलक्ष्मी केबीसी से 12 लाख 50 हजार पर ही जीत पाई. उन्होंनने 25 लाख रुपए के सवाल खेल को छोड़ दिया था. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनके जज्बे और लगन को सलामन किया. इतनी कम कीमत जीतने पर बिग बी थोड़ी निराशा जताई. यहां हम आपको बता रहे हैं अमिताभ बच्चन ने राजलक्ष्मी से क्या-क्या सवाल पूछें और उसके क्या जवाब रहें.
राजलक्ष्मी से पूछे गए ये सवाल-
सवालः बच्चों के बीच हवा मिठाई के नाम से प्रसिद्ध चीज का क्या नाम है? जवाबः बुढ़िया के बाल
सवालः इनमें से कौन-सी फिल्म श्रुति और बिट्टू की कहानी बताती है, जोकि दिल्ली में खुद का वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस पार्टनर बनकर शुरू करते हैं? जवाबः बैंड बाजा बारात
सवालः इनमें से किस खेल में मैच के दौरान प्रति टीम में खिलाड़ियों की संख्या अलग-अलग हो सकती है? जवाबः कबड्डी
सवालः इनमें से किस फिल्म के शीर्षक में वर्णित संख्याओं का योग सबसे अधिक है? जवाबः नौ दो ग्यारह
सवालःमानव शरीर में सबसे बड़ा आंतरिक अंग कौन सा है? जवाबः लिवर
सवालः इस वीडियो क्लिप में देखे गए ऐतिहासिक चरित्र ने अपना बचपन किस शहर में बिताया? जवाबः वाराणासी
सवालः इनमें से कौन सा जानवर एक सर्वभक्षी है? जवाबः भालू
सवालः 'जनतंत्र का जन्म जन्म' कविता किसने लिखी है, जिसमें 'सिंघासन खली करो के जनता आती है' पंक्ति है? जवाबः रामधारी सिंह दिनकर
यहां देखिए सोनी टीवी का इंस्टाग्राम वीडियो-
सवालः बेरूत शहर, जहां हाल ही में अमोनियम नाइट्रेट की एक बड़ी मात्रा में धमाका हुआ था, उस स्थान का नाम क्या था? जवाबः बेरूत
सवालः महाभारत के अनुसार, द्रौपदी ने धृतराष्ट्र के कौन-से पुत्र के रक्त से अपने बाल धोने का वचन दिया था? जवाबः दुशासन
सवालः 1950 में केएम मुंशी द्वारा शुरू की गई इन घटनाओं में से कौन-सा भारत में हर साल 1 से 7 जुलाई तक मनाया जाता है ताकि पेड़ों के संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए लोगों में उत्साह पैदा किया जा सके? जवाबः वन महोत्सव
सवालः इस ऑडियो क्लिप में सुनी गई खिलाड़ी को भारतीय प्रादेशिक सेना ने किस रैंक से सम्मानित किया था? जवाबः लेफ्टिनेंट कर्नल
सवालः गांधीजी ने इनमें से किस राजनेताओं में से एक को 'अजातशत्रु' कहा, जिसका अर्थ है बिना दुश्मनों के एक? जवाबः डॉ. राजेंद्र प्रसाद
राज लक्ष्मी इस सवाल के बाद गेम को छोड़ दिया और अपने साथ 12 लाख 50 रुपए घर लेकर गई.