एक्सप्लोरर
Advertisement
KBC 12: सोशल वर्कर रवि ने जीते 12 लाख 50 हजार, इन पैसों से करेंगे गरीब बच्चों की मदद
केबीसी 12 के करमवीर स्पेशल एपिसोड में रवि कटपाड़ि नाम के शख्स ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. गेम के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनके काम के लिए उनकी तारीफें की. रवि का कहना है कि वह जीती हुई राशि से गरीब और बीमार बच्चों की मदद करेंगे.
केबीसी 12 के लेटेस्ट करमवीर स्पेशल एपिसोड काफी खास रहा. इस एपिसोड में कर्नाटक के उडुपी के रहने वाले रवि कटपाड़ि ने 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि जीती. रवि करमवीर स्पेशल एपिसोड में गुजरात की कलाकार पबिबेन रबाड़ी के साथ आए थे. रवि ने गेम के दौरान कहा कि वह शो में जीती हुई राशि से 12 साल से छोटे गरीब बच्चों की मदद करेंगे.
रवि केंद्र मजदूर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने पबिबेन रबारी के साथ गेम खेलने पर खुशी जताई. अनुपम खेर की एंट्री से वो और भी ज्यादा खुश हुए . रवि ने शो में एंट्री करने के बाद अमिताभ बच्चन को एक गणपति की मूर्ति भेंट की. गेम के दौरान रवि ने कहा,"मुझे नहीं पता कि हिंदी या इंग्लिश कैसे बोले जाती है, मुझे डर था कि मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा."
यहां देखिए रवि कटपाड़ि का इंट्रोडक्शन वीडियो-
क्राउड फंडिंग जुटाते हैं रवि अपने परिवार और दोस्तों के कहने पह वह मुंबई आने को तैयार हुए. मुंबई आने से पहले मेकर्स की टीम ने कटपाड़ी में रवि का एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री बनाई. रवि बच्चों के मनोंरजन और उनकी मदद के लिए शैतान का गेटअप लेते हैं. कृष्णा जन्माष्टमी और विटलापिंडी त्यौहार के दिने में वह क्रिएटिव कॉस्ट्यूम पहनते हैं और फंड इकट्ठा करते हैं. 12 साल से नीचे बीमार और गरीब बच्चों की मदद पिछले सात सालों में रवि ने 55 लाख रुए इकट्ठा किए हैं और 28 बीमार बच्चों के बीच इसे बांटे हैं. कटपाड़ि को दुख है कि वह अपनी 22 साल की भतीजी को कैंसर से नहीं बचा पाए. उनकी भतीजी ने मैंगुलरु के एक अस्पताल में दम तोड़ा था. रवि ने गेम के दौरान अमिताभ बच्चन से कहा,"मैं जीती हुई राशि का इस्तेमाल 12 साल से नीचे गरीब और बीमार बच्चों के ईलाज में खर्च करूंगा." ये भी पढ़ें-View this post on Instagram
Video: रोहनप्रीत की 'एक्स' पर भड़कीं नेहा कक्कड़, पति ने जोड़े हाथ, बोले- गुस्सा नई करना
Bigg Boss 14: 'किन्नर बहू' पर भड़के सलमान खान, जानिए पूरा मामला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion