रवि केंद्र मजदूर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने पबिबेन रबारी के साथ गेम खेलने पर खुशी जताई. अनुपम खेर की एंट्री से वो और भी ज्यादा खुश हुए . रवि ने शो में एंट्री करने के बाद अमिताभ बच्चन को एक गणपति की मूर्ति भेंट की. गेम के दौरान रवि ने कहा,"मुझे नहीं पता कि हिंदी या इंग्लिश कैसे बोले जाती है, मुझे डर था कि मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा."
यहां देखिए रवि कटपाड़ि का इंट्रोडक्शन वीडियो-
क्राउड फंडिंग जुटाते हैं रवि
अपने परिवार और दोस्तों के कहने पह वह मुंबई आने को तैयार हुए. मुंबई आने से पहले मेकर्स की टीम ने कटपाड़ी में रवि का एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री बनाई. रवि बच्चों के मनोंरजन और उनकी मदद के लिए शैतान का गेटअप लेते हैं. कृष्णा जन्माष्टमी और विटलापिंडी त्यौहार के दिने में वह क्रिएटिव कॉस्ट्यूम पहनते हैं और फंड इकट्ठा करते हैं.
12 साल से नीचे बीमार और गरीब बच्चों की मदद
पिछले सात सालों में रवि ने 55 लाख रुए इकट्ठा किए हैं और 28 बीमार बच्चों के बीच इसे बांटे हैं. कटपाड़ि को दुख है कि वह अपनी 22 साल की भतीजी को कैंसर से नहीं बचा पाए. उनकी भतीजी ने मैंगुलरु के एक अस्पताल में दम तोड़ा था. रवि ने गेम के दौरान अमिताभ बच्चन से कहा,"मैं जीती हुई राशि का इस्तेमाल 12 साल से नीचे गरीब और बीमार बच्चों के ईलाज में खर्च करूंगा."
ये भी पढ़ें-
Video: रोहनप्रीत की 'एक्स' पर भड़कीं नेहा कक्कड़, पति ने जोड़े हाथ, बोले- गुस्सा नई करना
Bigg Boss 14: 'किन्नर बहू' पर भड़के सलमान खान, जानिए पूरा मामला