टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 के लेटेस्ट एपिसोड में आठ नए प्रतियोगियों की बुलाया गया. होस्ट अमिताभ बच्चन ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं. खेल की शुरुआत एक कंटेस्टेंट बिनोद कुमार नेगी से हुई. बिनोद कुमार एक सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी हैं.


बिनोद कुमार तकनीकी टीम का हिस्सा थे और 1983 में मिसाइल टीम में काम किया. उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद अपनी लाइफ के बारे में बात की जिसने अमिताभ बच्चन को भावुक कर दिया. वह वर्तमान में वायु सेना में शामिल होने के इच्छुक छात्रों के लिए एक रक्षा कोचिंग अकादमी चलाते हैं. बिनोद ने खुलासा किया कि वह केबीसी 12 में जीतने वाले पैसे से एक और बड़े कोचिंग संस्थान का निर्माण करेंगे.


साथ लेकर गए 3 लाख 20 हजार रुपए


बिनोद ने उन बच्चों की मदद करने की भी बात की जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं. गेम के दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी उनके साथ थीं. विनोद ने अपने बारे में बताते-बताते 7 सवालों के सही जवाब दिए. इसके लिए उन्होंने सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. वह 12 लाख 50 हजार के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे सकें. वह अपने साथ तीन लाख 20 हजार रुपए ही लेकर गए.


यहां देखिए बिनोद कुमार के बारे में-





इस सवाल पर छोड़ा गेम
बिनोद कुमार से बिग बी ने पूछा- राजस्थान के पहले महा-राजप्रमुख महाराणा भूपल सिंह आजादी से पहले किसी राज्य के राजकुमार थे? इसके लिए बिग बी ने चार ऑप्शन दिए- अलवर, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर. बिनोद से इसका जवाब जय पूर दिया, जोकि गलत था. इसका सही जवाब था- उदयपुर.


ये भी पढ़ें-


नए साल में फैंस को बड़ा तोहफा दे रहे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा, शेयर की है Good News


अली अब्बास जफर ने दिखाई पत्नी की पहली झलक, रोमांटिक मैसेज के साथ फैंस से इंट्रोड्यूस कराया