KBC 12: क्रिकेट से जुड़ा था 'कौन बनेगा करोड़पति' का सात करोड़ का जैकपॉट सवाल, क्या आपको पता है जवाब
शो के दौरान अनुपा ने होस्ट अमिताभ बच्चन को अपने निजी संघर्ष के बारे में भी बताया. इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि हॉट सीट पर बैठने में उन्हें 20 साल लग गए.
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 12 में छत्तीसगढ़ की अनुपा दास तीसरी करोड़पति बन गई हैं. हालांकि वो सात करोड़ के जैकपॉट सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. सोनी टीवी के इस मशहूर शो में इस सीज़न अनुपा तीसरी कड़ोपति बनी हैं. अनुपा ने कहा है कि वो अपनी जीती हुई रकम का इस्तेमाल अपनी मां के कैंसर के इलाज पर करेंगी.
शो के दौरान अनुपा ने होस्ट अमिताभ बच्चन को अपने निजी संघर्ष के बारे में भी बताया. इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि हॉट सीट पर बैठने में उन्हें 20 साल लग गए. उनके एक करोड़ जीतने पर बिग बी ने भी उनके खेल की सराहना की. बता दें कि इस सीज़न शो को तीन करोड़पति मिल चुके हैं और तीनों ही महिलाएं हैं.
क्या था एक करोड़ का सवाल? 18 नवंबर, 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?
A- मेजर धन सिंह थापा, B- लेफ्टनंट कर्नल अर्देशिर तारापोर C- सुबेदार जोगिन्दर सिंह, D- मेजर शैतान सिंह
जवाब- मेजर शैतान सिंह
क्या था सात करोड़ का सवाल? रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है?
A- केन्या, B- संयुक्त अरब अमीरात, C- कनाडा, D- ईरान
जवाब- संयुक्त अरब अमीरात
खास बात ये है कि इस सवाल का जवाब अनुपमा को मालूम था. उन्होंने जो अंदाज़ा लगाया वो सही था, लेकिन लाइफ लाइन नहीं थी और रिस्क बड़ा था, इसलिए उन्होंने संदेह के कारण शो छोड़ने का फैसला किया. जब उनसे सही जवाब गेस करने को कहा गया तो उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात ही गेस किया.