Kaun Banega Crorepati Question: अमिताभ बच्चन का टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति 13 टीवी पर धमाल मचा रहा है. हर हफ्ते इस शो को खूब टीआरपी मिल रही है. इस बार 15 नवंबर से केबीसी में स्टूडेंट स्पेशल वीक मनाया जा रहा है जिसमें 8 साल से 15 साल तक की उम्र के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को लखनऊ के मानस गायकवाड़ रोल ओवर कंटेस्टेट के तौर पर हॉट सीट पर बैठे. मानस ने अपनी समझबूझ का इस्तेमाल करते हुए अच्छा खेल दिखाया और 50 लाख प्वाइंट जीत लिए. लेकिन मानस 1 करोड़ प्वाइंट का जवाब नहीं दे सके.


मानस लखनऊ के रहने वाले है और उन्हें खाने में बिरयानी बहुत पसंद है. उन्होंने केबीसी के दौरान अमिताभ से भी कई सवाल पूछ लिए, मानस ने अमिताभ से पूछा कि उनकी गाड़ी हमेशा ड्राइवर ही चलात हैं या वो खुद भी चलाते हैं. इसके अलावा अमिताभ ने उन्हें ये भी बताया कि उन्हें मुंबई के किसी भी रास्ते का नाम नही पता है. शो के दौरान मानस ने अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 14वें सवाल तक जवाब देकर 50 लाख प्वाइंट जीत लिए जिसके बाद अमिताभ ने उनके सामने एक करोड़ के लिए ये सवाल रखा.


सवाल- विंटर या समर ओलंपिक खेलों में सबसे कम उम्र की महिला स्वर्ण पदक विजेता कौन है?


इसके ऑप्शन थे- A. किम यून-मील B. मार्जोरी गेस्ट्रिंग C. इंग सोरेनसेन D. हेंड ज़ाज़ा  



इस सवाल का सही जवाब था, ऑप्शन बी. मार्जोरी गेस्ट्रिंग. मानस इसका जवाब नहीं जानते थे जिसके बाद उन्होंने खेल को छोड़ने का फैसला ले लिया. मानस के बाद वैष्णवी अमिता शर्मा ने हॉट सीट पर बैठी जो शुक्रवार को भी रोल ओवर कंटेस्टेंट के तौर पर शो में दिखाई देंगी. 


ये भी पढ़ें..


Karan Kundrra को अपने अग्रेशन से भुगतना पड़ेगा खामियाजा? कुंद्रा के गेम को डिकोड करने में लगें Jay Bhanushali


Ziddi Dil Mane Na में कोयल के पति बनने वाले Karan Veer Mehra को है 'लक फैक्टर' का इंतजार