Kapil Sharma And Sonu Sood In KBC 13: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार के नए एपिसोड में कॉमेडी की जबर्दस्त तड़का देखने को मिलेगा, क्योंकि इस स्पेशल एपिसोड में महानायक के सामने कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा और अभिनेता सोनू सूद दिखाई देंगे. कपिल शर्मा इस एपिसोड में अपने जबर्दस्त सेंस ऑफ ह्यूमर से सबको खूब हंसाएंगे. इस बीच अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर कपिल शर्मा की अमिताभ ने भी खिंचाई कर दी. कपिल शो के सेट पर तय समय से साढ़े चार घंटे लेट पहुंचे थे.
अमिताभ ने की कपिल शर्मा की खिंचाई
कपिल शर्मा और सोनू सूद स्पेशल शानदार शुक्रवार के इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमें कपिल शर्मा कॉमेडी के साथ-साथ अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगे. कपिल ने शो में रिमझिम गिरे सावन गाना भी गुनगुनाया. इसके बाद कपिल और सोनू हॉट सीट पर बैठे दिखते हैं, तभी अमिताभ उनकी खिंचाई करते हुए कहते हैं कि आज आप बिल्कुल अपने टाइम पर आएं हैं. आपको हमे मिलना था बारह बजे पर ठीक साढ़े चार बजे आप यहां आए हैं. इस पर कपिल हंसने लगते हैं.
शो में लगा हंसी ठहाकों का तड़का
इसके बाद सोनू सूद और कपिल शर्मा शोले फिल्म का सीन रिक्रिएट करते हैं. कपिल शर्मा अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के स्टाइल में बसंती बनते हैं और सोनू सूद अमिताभ के स्टाइल में पूछते हैं कि "तुम्हारा नाम क्या है बसंती," इस पर वो तपाक से बोलते हैं "बसंती होगी तुम्हारी भौजी.." ये सुनते ही सब लोग तालियां बजाने लगते हैं. इसके आगे भी कपिल अमिताभ की भी नकल करते हुए दिखाई देते हैं.
देर से आने के लिए मशहूर हैं कपिल शर्मा
दरअसल कपिल शर्मा शो पर लेट आने के लिए मशहूर है. वो द कपिल शर्मा शो के शूटिंग के लिए भी टाइम से नहीं पहुंचते हैं. अभिनेता अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे गेस्ट भी उनका काफी लंबा इंतजार कर चुके हैं. एक रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया था कि खुद अमिताभ भी उनके इस व्यवहार की वजह से शूटिंग रद्द कर चुके हैं. वहीं सोनू सूद गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर हैं, कोरोनाकाल में उन्होंने कई प्रवासियों की मदद की थी.
ये भी पढ़ें..