Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में बुधवार को आगरा के अनुज अग्रवाल हॉटसीट पर बैठे. अनुज पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और चार बहनों में सबसे छोटे भाई हैं. शो के दौरान अनुज ने अपने परिवार से जुड़ी कई बातें शेयर की. अनुज अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 12 लाख 50 हजार के सवाल पर गलती कर बैठे. उनके पास सबसे मजबूत लाइफ लाइन आस्क द एक्सपर्ट बची हुई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया और अच्छी खासी जीती रकम गंवा दी.
इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए अनुज
शो के दौरान अमिताभ ने अनुज से सवाल किया कि क्या उनकी जिंदगी में कोई गर्लफ्रेंड है? इस पर उन्होंने बताया कि वो अपनी-अपनी क्वालिटी की लड़की देखते हैं. ऐसे में कोई लड़की उनके लिए खरी नहीं उतर पाती. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वो बचपन में घर से छिपकली भगाने के लिए बहनों से पैसे लिया करते हैं. बहरहाल, खेल की बात करें तो अनुज ने अच्छी शुरुआत की और खेल का पहला पड़ाव बिना किसी लाइफलाइन के पार कर लिया. इसके बाद वो तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीत चुके थे, जिसके बाद बारी आई 12 लाख 50 हजार के सवाल की. अमिताभ ने इसके लिए उनके समाने सवाल रखा-
सवाल- 1916 में जब लखनऊ समझौता हुआ था, मुहम्मद अली जिन्ना ने मुस्लिम लीग का प्रतिनिधित्व किया था तब कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
अनुज को इसका सही जवाब नहीं पता था, लेकिन फिर भी उन्होने इसे खेलने का जोखिम उठाया, जबकि उनके पास सबसे मजबूत लाइफलाइन आस्क द एक्सपर्ट बची हुई थी और इसकी गलत जवाब दे दिया. जिसके बाद वो वपस 3 लाख 20 की राशि पर पहुंच गए. अगर वो अपनी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते तो शो से कम से कम साढ़े बारह लाख रुपये तो जीतकर ही जाते.