केबीसी सीजन 13 को अपना पहला करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गया है. हाल में रिलीज प्रोमो में दिखाया गया कि आगरा की हिमानी बुंदेला एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देती हैं. इससे पहले सोमवार को आगरा की हिमानी बुंदेला को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. हिमानी ने शुरू से ही बेहद शानदार तरीके से खेल दिखाया. वो अब तक खेल में 50 लाख रुपए जीत चुकी हैं.


बाइक एक्सीडेंट में खोई आंखों की रोशनी


कहते हैं जब हौसले बुलंद होते हैं तो जीवन की हर रुकावट दूर हो जाती है. हिमानी की जिन्दगी कुछ ऐसी ही हैं. हिमानी केन्द्रीय विद्यालय में गणित की टीचर हैं और काफी इंट्रेस्टिंग टेक्नीक के जरिए बच्चों को गणित पढ़ाती हैं. शो के दौरान हिमानी ने बताया कि साल 2011 में जब वो ग्यारहवीं क्लास में थी तो उनका बाइक से एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उन्हें सिर्फ शारीरिक चोट ही नहीं आई बल्कि इसका असर उनकी आंखों की रोशनी पर भी पड़ा. उन्हें पता चला कि उनकी दायीं आंख का रेटिना डिटेच हो गया है. जबकि बाई आंख में ग्लूकोमा है जिसका इलाज चल रहा है.



50 लाख के लिए पूछा गया ये सवाल


हिमानी ने काफी समझदारी से गेम खेला. 10 हजार तक का पड़ाव उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन के ही पार कर लिया. उन्होंने पहली बार अपनी लाइफलाइ का इस्तेमाल 1.2 लाख रुपए के सवाल पर किया. इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने ऑडियंस पोल लिया जिससे उन्हें सही जवाब मिला. इसके बाद उन्होंने 25 लाख रुपए के सवाल तक सारे पड़ाव पार कर लिए. इसके बाद उनसे 50 रुपए का सवाल पूछा गया ये सवाल था,


प्रश्न- साल 1952 में भारत के पहले आम चुनाव के दौरान नेहरू-गांधी परिवार के किस सदस्य ने रायबरेली लोक सभी सीट से जीत दर्ज की थी?


A. जवाहरलाल नेहरू B. विजय लक्ष्मी पंडित C. फिरोज गांधी D. इंदिरा गांधी



इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन सी यानी फिरोज गांधी. हिमानी ने इस सवाल का जवाब देने के लिए 50:50 और आस्क द एक्सपर्ट दोनों लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि हिमानी एक करोड़ का सही जवाब भी देख चुकी हैं. जिसके बाद उन्हें 7 करोड़ के सवाल का सामना करना होगा. देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस सवाल का जवाब दे पाएंगी या नहीं.