KBC 13: 25 लाख रुपये के लिए Amitabh Bachchan ने हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ा पूछा सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?
KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति में सोमवार को गुजरात के धवल नंदा हॉट सीट पर बैठे. उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए लेकिन वो 25 लाख रुपये के इस सवाल पर अटक गए.
![KBC 13: 25 लाख रुपये के लिए Amitabh Bachchan ने हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ा पूछा सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब? kbc 13 contestant dhawal nanda left the game on 25 lakh question KBC 13: 25 लाख रुपये के लिए Amitabh Bachchan ने हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ा पूछा सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/5d1b12d2a2cf4fa979116859b4fa5515_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में सोमवार को गुजरात के धवल नंदा हॉट सीट पर पहुंचे. शो में धवल अपनी पत्नी को कंपेनियन के तौर पर लाए थे. धवल ने काफी सोच समझकर अपने खेल को खेला, उन्होंने अपनी चारों लाइफलाइन का इस्तेमाल करके 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनके सामने हिंदू पौराणिक कथाओं में से 25 लाख रुपये के लिए सवाल रखा. धवल इस सवाल पर फंस गए और फिर उन्होंने खेल को छोड़ने का फैसला ले लिया.
अमिताभ बच्चन से बात करते हुए धवल नंदा ने अपनी शादी को लेकर कई बातें बताईं, उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे सबके सामने अपनी पत्नी को प्रपोज किया था. जिसके बाद उनकी पत्नी ने भी उनके लिए गाना गाया. लेकिन इसके साथ अमिताभ से अपने पति की कई शिकायतें भी की. उन्होंने कहा कि धवल उन्हें टाइम नहीं देते हैं. जिस पर धवल ने अमिताभ से कहा कि सर आप भी बता दीजिए कि आप भी जया मैडम को टाइम नहीं दे पाते हैं. बहरहाल इस दौरान शो पर काफी मजाक मस्ती हुई. जिसके बाद अमिताभ ने उनके सामने 25 लाख रुपये का सवाल रखा.
प्रश्न- हिन्दू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार एक श्राप के कारण किस ऋषि के दोनों पैर कमजोर हो गए थे तब भगवान शिव ने उन्हें तीसरे पैर का वरदान दिया था?
इस सवाल के चार ऑप्शन थे- A. भृंगी ऋषि B. ऋष्यशृग C. याज्ञवल्क्य ऋषि D. अंगिरा ऋषि.
इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन A. भृंगी ऋषि. लेकिन धवल को इसका सही जवाब नहीं पता था जिसके बाद उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये पर ही खेल से क्विट कर लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)