(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KBC 13 के मंच से कंटेस्टेंट Kumar Saurabh ने अपने खोए पिता से की घर वापसी की अपील, सब हो गए इमोशनल
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति शो में बुधवार को दिल्ली के बैंकर कुमार सौरभ हॉट सीट पर बैठे. उन्होंने 12.50 लाख रुपये जीत लिए हैं. इस दौरान सौरभ ने बताया कि उनके पिता 7 से घर से गायब हैं.
Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में बुधवार को दिल्ली के बैंकर कुमार सौरभ हॉट सीट पर पहुंच गए. सौरभ ने अभी तक इस शो पर शानदार खेल दिखाते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए है. वहीं उनके पास अभी दो लाइफ लाइन भी जीवित हैं. सौरभ गुरुवार के एपिसोड में अपने खेल को आगे बढ़ाएंगे. सोनी टीवी ने इसका प्रोमो अपने इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो 50 लाख के सवाल तक पहुंच गए हैं. शो के दौरान सौरभ ने अपने खोए पिता की कहानी भी सुनाई, जिसे सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया.
सौरभ ने की पिता से घर वापसी की अपील
सौरभ ने बताया कि उनके पिता को घर से गए 7 साल हो चुके हैं और वो आज तक वापस नहीं लौटे हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने उनसे घर वापस आने की अपील भी की, सौरभ ने कहा कि 'उनके पिता एक दुकान पर अकाउंटेट का काम करते थे और दुकान का सारा हिसाब किताब रखते थे. उस दुकान वाले को पता था कि उनके दोस्त पैसे वाले हैं. उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए उनके पिता के दोस्तों से पैसा उठाया और एक दिन दुकान छोड़कर भाग गया. जिसके बाद कर्जदार उनके पिता से पैसा वापस मांगने लगे और कहने लगे कि आपने पैसा दिया है आप ही वापस कीजिए.'
सौरभ की कहानी सुनकर इमोशनल हो गए अमिताभ
सौरभ ने कहा, 'पिता से आखिरी बार उनकी बात 1 अप्रैल 2014 को हुई थी. वो सब्जी के लिए निकले थे और 7 साल हो गए आज तक वापस नहीं लौटे. उन्होंने फोन कर सौरभ को अपना और मां का ख्याल रखने को कहा था,' इसके बाद सौरभ ने उनसे कहा, 'आप केबीसी के फैन थे. अगर आप ये शो देख रहे हैं तो प्लीज वापस आ जाइए, हम आज भी दिल्ली में ही रह रहे हैं.' सौरभ की ये दर्दभरी कहानी सुनकर दर्शकों समेत खुद अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए. वहीं सौरभ 50 लाख रुपये के सवाल तक जा पहुंचे हैं, देखना दिलचस्प होगा कि वो इस सवाल का जवाब दे पाते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें-
बेटी Palak ने की मां Shweta Tiwari की तारीफ, बोलीं- 'मुसीबतों ने हमें और ज्यादा करीब ला दिया'
जब दो शादियां टूटने पर बोली थीं Shweta Tiwari, 'लोग चाहते हैं कि महिलाएं मार खाती रहें और चुप रहें'