KBC 13:Amitabh Bachchan ने Deepika Padukone और Farah Khan के सामने रखा 25 लाख रुपए का सवाल, क्या मिल पाया सही जवाब?
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस बार शानदार शुक्रवार में दीपिका पादुकोण और फराह खान दिखाई देंगे, दोनों ने शो में 12.5 लाख रुपए जीत लिए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) हर बार की तरह लोगों का काफी पसंद आ रहा है. इस शो की अच्छी खास फैन फॉलोविंग हैं. हर हफ्ते शानदार शुक्रवार में शो पर खास मेहमान आते हैं. इस बार इस शो पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और मशहूर कॉरियाग्राफर फराह खान होस्ट अमिताभ बच्चन के मेहमान बनकर पहुंचे हैं. इस शो में दोनों ने साढ़े बारह लाख रुपए जीत लिए हैं.
क्या मिलेगा 25 लाख के सवाल का जवाब?
केबीसी के शानदार शुक्रवार शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमों में दिखाया गया है कि दीपिका और फराह 12.5 लाख रुपए के सवाल का जवाब दे चुके हैं. जिसके बाद बिग बी उनके सामने 25 लाख रुपए का सवाल रखते हैं. अब दीपिका और फराह इस सवाल का सही जवाब दे पाए या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा, लेकिन इतना साफ है कि ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. शो के दूसरे प्रोमों में दोनों सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.
शो के एक और प्रोमो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन कहते हैं कि जब तक हूटर नहीं बजता हम खेलते रहेंगे. इसके बाद हूटर बजने लगने लगता है तभी दीपिका और फराह उनसे थोड़ा और टाइम मांगने लगती हैं और वो बिग बी के सामने वो कई तरह के मजेदार प्रपोजल भी रखती हैं. दीपिका जहां उनके साथ फिल्म करने की बात कहती हैं तो वहीं फराह अमिताभ को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए कह उठती है. अमिताभ जब उनसे और बोलने के लिए कहते हैं तो फराह अचानक कह उठती हैं आप मेरा एक बच्चा ले लो, ये सुनकर शो में ठहाके लगने लगते हैं.
यह भी पढें
Relationship Tips: रिलेशनशिप में चाहते हैं खुशहाली लाना, आज ही अपने पार्टनर से करें यह चार वादे