KBC 13 की पहली करोड़पति बनीं ब्लाइंड हिमानी बुंदेला, 7 करोड़ रुपए के लिए खेलेंगी गेम
कौन बनेगा करोड़पति का पहला करोड़पति मिल गया है. कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला शो में 7 करोड़ रुपए के सवाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगी. ये एपिसोड इस सीजन के दूसरे हफ्ते में आएगा.
![KBC 13 की पहली करोड़पति बनीं ब्लाइंड हिमानी बुंदेला, 7 करोड़ रुपए के लिए खेलेंगी गेम KBC 13 first crorepati winner blined himani bundela amitabh bachchan announce KBC 13 की पहली करोड़पति बनीं ब्लाइंड हिमानी बुंदेला, 7 करोड़ रुपए के लिए खेलेंगी गेम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/40bf0300246d2f8ed4f03d0a47bde6fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कौन बनेगा करोड़पति 13 ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इसे काफी पसंद किया किया जा रहा है. इसे आते हुए मात्र चार ही दिन हुए और इस बीच खबर है कि शो को पहला करोड़पति मिल चुका है. हालांकि ये एपिसोड अभी तक ऑनएयर नहीं हुआ है. क्योंकि ये एपिसोड इस सीजन के दूसरे हफ्ते में आएगा.
क्विज बेस्ड रियलिटी शो का प्रीमियर 23 अगस्त को हुआ था और आने वाले 30 और 31 अगस्त को 1 करोड़ रुपये जीतने वाला कंटेस्टेंट्स का एपिसोड ऑन एयर होगा. दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला असाधारण रूप से अच्छा खेलती हैं और 1 करोड़ रुपये जीतती हैं. चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में, हिमानी सभी सवालों के जवाब देती हैं और 15 वें प्रश्न पर पहुंचती है.
7 करोड़ रुपए का सवाल
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि हिमानी बुंदेला ने 1 करोड़ रुपये की राशि जीती है. हिमानी 16वां प्रश्न खेलने जाती है जिसकी जैकपॉट राशि 7 करोड़ है. वो ना सिर्फ इसे प्ले करती हैं बल्कि बिग बी को अपना जवाब लॉक करने के लिए भी कहती हैं. जब बिग बी उन्हें अपने फैसले के बारे में सुनिश्चित होने के लिए कहते हैं, तो हिमानी विश्वास के साथ जवाब देती है, "अगर नीचे गिरी तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है."
View this post on Instagram
जैकपॉट लिए खेलेंगी हिमानी
पिछले एक प्रोमो में दिखाया गया था कि हिमानी 1 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेल रही होती हैं. शो शुरू होने के इतने कम वक्त में 1 करोड़ रुपये जीतकर हिमानी ने इतने कम समय में राशि जीतने वाली पहली प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया है. हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि क्या वह जैकपॉट राशि लेती है या 3 लाख 20 हजार रुपये तक लुढ़क जाती हैं.
ये भी पढ़ें-
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आएंगी सना अमीन शेख, देव और सोनाक्षी की जिंदगी में लाएंगी ट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)