KBC 13: फूड डिलीवरी बॉय आकाश वाघमारे नहीं दे पाए 25 लाख के सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
केबीसी सीजन 13 के एपिसोड में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले आकाश वाघमारे 25 लाख रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाए. अंत में उन्हें 3.2 लाख रुपए से ही संतोष करना पड़ा.
Food Delivery Boy Lost in KBC 13: केबीसी के 13वें सीजन में फूड डिलीवरी बॉय आकाश वाघमारे 25 लाख के सवाल पर अटक गए और अच्छी खासी रकम हार गए. मजे की बात यह है कि आकाश को इस सवाल के पहले अमिताभ ने सचेत भी किया था कि वे चाहें तो जीती हुई रकम के साथ शो छोड़ सकते हैं. हालांकि आकाश ने उनकी नहीं अपने दिल की सुनी और जीती हुई रकम हारकर शो से वापस गए.
दस लाख से तीन लाख पर पहुंच गए –
25 लाख के सवाल का जवाब न दे पाने से आकाश को काफी नुकसान हुआ. वे केवल 3.2 लाख रुपए जीत पाए. मजे की बात यह थी कि इस सवाल के पहले अमिताभ ने आकाश से कहा था कि वे जीती हुई रकम यानी करीब दस लाख रुपए के साथ शो छोड़ सकते हैं क्योंकि यहां तक पहुंचते-पहुचंते आकाश की सारी लाइफ लाइन्स खत्म हो गई थी.
इस प्रश्न पर अटके थे आकाश –
आकाश 25 लाख के इस सवाल पर अटके थे - अंतरिक्ष यान 'होप' मध्य पूर्व से मंगल की कक्षा में प्रवेश करने वाला पहला प्रोब बन गया है. 'होप' किस देश का मिशन था? आकाश के विकल्प थे -ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर. इस सवाल का सही जवाब था सऊदी अरब था.
अमिताभ ने की आकाश की इच्छा पूरी –
शो के दौरान अमिताभ ने अपने अंदाज बताया कि आकाश फूड डिलीवरी करते हैं और ये इच्छा रखते हैं कि एक दिन कोई उन्हें डिलीवरी देने आए. इस बात पर अमिताभ उनके लिए डिलीवरी बॉय बने और उन्हें फूड डिलीवर किया. आकाश इस बात से बहुत इमोशनल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:
Taapsee Pannu, Gym में पसीना बहाने की बजाए खेलती हैं ये Sports, तभी पाई है Atheletic Body
Malaika Arora ने किया खुलासा, उन्हें पसंद है बेहतरनी KISS करने वाले शख्स को डेट करना