KBC 13: हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है शो! यूजर ने पूछा- साउथ इंडिया के साथ भेदभाव क्यों?
केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अमिताभ बच्चन इसके लिए 10 सवाल भी पूछ चुके हैं. साउथ इंडिया से संबंध रखने वाली एक यूजर मेकर्स पर हिंदी ऑडियंस के लिए शो बनाने और साउथ इंडिया के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
क्विज बेस्ड टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब शॉर्टलिस्टेड ऑनलाइन ऑडिशन और जनरल नॉलेज टेस्ट होगा. लेकिन एक यूजर ने शो और मेकर्स पर एक दक्षिण भारतीय लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये शो सिर्फ हिंदी ऑडियंस के लिए है. इसे पूरे भारतीय जनता को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है.
ऐश्वर्या नायक नाम की यूजर ने अपने एक ट्वीट में केबीसी 13 रजिस्ट्रेशन के लिए हिंदी में पूछे गए एक सवाल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा,"केबीसी 13 के सवाल इस सीजन में सबसे ज्यादा हिंदी में सवाल पूछे गए हैं और ये शो अब हिंदी भाषी ऑडियंस के लिए है. केबीसी 13 को पूरे देश की जनता को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है."
यहां देखिए ऐश्वर्या ट्वीट-
#KBC13 questions are more in Hindi than ever & it is now a quiz show only for the Hindi-speaking audience #KaunBanegaCrorepati13 has not been created with the entire Indian population in mind. We've been trying for 12yrs from #Southindia aka 'Rest of India' #EnoughIsEnough pic.twitter.com/7M15WFMUpx
— Aishwarya Nayak (@Wearitoutloud94) May 20, 2021
12 साल से कर रही कोशिश
ऐश्वर्या ने ये भी बताया कि वह 12 साल से इसमें हिस्सा लेने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे लिखा,"हम साउथ इंडिया से हैं 12 साल से इसके लिए कोशिश कर रहे हैं." ऐश्वर्या इसके अलावा एक और स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया. इस स्क्रीनशॉट में मेकर्स ने पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स से उनकी रहने वाले राज्य के बारे में पूछा है. इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशन के नाम हैं, लेकिन दक्षिण भारतीय राज्यों के नाम की जगह देश के अन्य राज्य लिखा है.
यहां देखिए ऐश्वर्या ट्वीट-
I'm surprised that this has been the norm on KBC from the beginning. The dropdown to choose your hometown for North India is so extensive but why is South India, termed as 'Rest of India'. Care to explain? #kaunbanegacrorepati #KBC #KaunBanegaCrorepati13 #AmitabhBachchan pic.twitter.com/lNCt3fKuZ7
— Aishwarya Nayak (@Wearitoutloud94) May 20, 2021
साउथ इंडिया को कहा बाकी बचा हुआ भारत
ऐश्वर्या ने इस पर भी सवाल उठाए हैं. ऐश्वर्या ने अपने ट्वीट में लिखा,"मैं केबीसी फॉर्म के शुरूआत में नॉर्म्स को को देख हैरान हूं. होमटाउन सिलेक्ट करने के लिए उत्तर भारत को विस्तार से बताया गया है लेकिन दक्षिण भारत को बाकी बचा हुआ भारत क्यों कहा गया है. क्या कोई विस्तार से बताएगा?"
ये भी पढ़ें-
Video: जब भरी महफिल में पत्नी गौरी से सबके सामने बोले शाहरुख खान- बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो