टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में पार्टिसिपेट करने के लिए शो के होस्ट अमिताब बच्चन ने अब तक 10 सवाल पूछ लिए हैं. इन सवालों के शो में हिस्सा लेने की चाह रखने वाले इसके जवाब भी दे चुके हैं. अब मेकर्स को सही जवाब देने वालों में से कुछ लोगों को सिलेक्ट करना है. लेकिन ये इतना आसान नहीं है. यहां हम आपको सिलेक्शन से लेकर हॉट सीट पर बैठने की प्रक्रिया को विस्तार बताने जा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी और 10वां पूछा था. इस सवाल का जवाब देने का वक्त भी खत्म हो चुका है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान सही जवाब देने वाले पार्टिसिपेंट को रैंडम प्री-डिफाइन प्रक्रिया से शोर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद टेलीफोन के जरिए पार्टिसिपेंट से आगे की बातचीत की जाएगी. जिसमें उनका मूल्यांकन होगा.
ऑनलाइन ऑडिशन और जनरल नॉलेज टेस्ट
इसके बाद पार्टिसिपेंट का ऑनलाइन ऑडिशन होगा जिसमें जनरल नॉलेज टेस्ट भी होगा और इसका वीडियो सबमिशन होगा. ये ऑडिशन सोनी लिव एप के जरिए होगा और सोनी लिव पर साधार टुटोरियल के जरिए अगली प्रक्रिया बताई जाएगी.
इंटरव्यू के बाद हॉट सीट
अब इन दो प्रक्रियाओं के बाद पार्टिसिपेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और ये शॉर्टलिस्टेड पार्टिसिपेंट एक इंटरव्यू देंगे. इस इंटरव्यू में पास में होने वाले लोग ही हॉट सीट पर बैठे सकेंगे. हालांकि हॉट सीट पर बैठने से पहले भी शॉर्टलिस्टेड कंटेस्टेंट्स को फिंगर फास्ट राउंड खेलना होगा.
शो की शूटिंग में बरती जा रही है सावधानी
अमिताभ बच्चन का ये शो सदाबहार शो है. हर साल इसे लाखों लोगों का प्यार मिलता है और देश के कोने-कोने से लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आते हैं. इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. हालांकि कोरोना वायरस के चलते शो की शूटिंग पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे, लेकिन पिछले साल इस शो की शूटिंग के दौरान पूरी सावधानी का ध्यान रखा गया था.
ये भी पढ़ें-