KBC 14: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट में दी स्पेशल पेंटिंग, शेयर किया 'मोहब्बतें' से जुड़ा किस्सा
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर स्पेशल गिफ्ट मिला है. एक कंटेस्टेंट चंद्रशेखर ने उन्हें एक पेंटिंग गिफ्ट की है.
![KBC 14: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट में दी स्पेशल पेंटिंग, शेयर किया 'मोहब्बतें' से जुड़ा किस्सा KBC 14 Amitabh Bachchan received special painting gift by contestant KBC 14: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट में दी स्पेशल पेंटिंग, शेयर किया 'मोहब्बतें' से जुड़ा किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/22182334/Amitabh-Bachchan-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के सेट पर एक कंटेस्टेंट की तरफ से खास गिफ्ट मिला. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बिग बी (Big B) को कंटेस्टेंट चंद्रशेखर अपने शहर की फेमस पेंटिंग गिफ्ट में देंगे.
आपको बता दें कि 30 साल के चंद्रशेखर चौरसिया छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले हैं. शो में अमिताभ और चंद्रशेखर के बीच राजा रवि वर्मा की पेंटिंग्स के बारे में दिलचस्प बातचीत होगी. फिर वे छत्तीसगढ़ की विभिन्न कला शैलियों जैसे रजवार पेंटिंग और पायरा कला पर चर्चा करेंगे. चंद्रशेखर बताते हैं कि उन्होंने इन शैलियों को लॉकडाउन के समय सीखा.
चंद्रशेख ने की अमिताभ संग बातचीत
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले चंद्रशेखर बिग बी से अपनी नानी के बारे में भी बात करेंगे. साल 2000 की फिल्म 'मोहब्बतें' में बिग बी (Big B) के सीन में कमी के बारे में चंद्रशेख ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर करेंगे.
मोहब्बतें फिल्म में कम सीन से कंटेस्टेंट निराश
चंद्रशेखर कहते हैं, "मोहब्बतें'' (Mohabbatein) फिल्म थिएटर में लगी हुई थी और हम फिल्म देखने जा रहे थे. मेरी नानी नहीं जा रही थीं और हम सभी ने जोर देकर कहा कि यह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म है. फिर उन्हें आने के लिए मजबूर हम सब ने किया, फिल्म देखने के दौरान हमने देखा कि फिल्म की शुरुआत में आपके पास स्क्रीन का अच्छा समय था लेकिन अंत तक ऐसा नहीं हुआ."
जिसके बाद थिएटर में ही मेरी नानी ने मौसी को डांटना शुरू कर दिया और फिर कहने लगी, यह क्या है? मुझे अमित जी (Amitabh) दिखाई नहीं दे रहे हैं. आप मुझे यहां क्यों लाए हैं? आपने कहा था कि अमित जी फिल्म में हैं, लेकिन वह बहुत थोड़े समय के लिए फिल्म में हैं. जिसके बाद बिग बी ने चंद्रशेखर की नानी से वर्चुअली बात की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)