KBC 14: कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए अमिताभ बच्चन, पहली बार गुल्लक में डाला चेक
Kaun Banega Crorepati 14:अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने फिल्मों और क्विज गेम ''कौन बनेगा करोड़पति 14'' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं शो में पहली बार बिग बी ने किया ये काम.
Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों क्वीज गेम शो ''कौन बनेगा करोड़पति 14'' को होस्ट कर रहे है और इस दौरान कंटेस्टेंट के साथ मस्ती मजाक करने के साथ ही उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी समस्या पर खुलकर बात करते हैं. हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन दर्शकों का स्वागत करते हुए कंटेस्टेंस प्राप्ति शर्मा के साथ गेम खेलने की साथ शुरूआत की. आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने पहली बार किसी कंटेस्टेंट के खाते में सीधे पैसे भेजने के बजाय 3 लाख 20 हजार रुपये का चेक उनके गुल्लक में डाले.
प्राप्ति के पास शिकायत की लंबी लिस्ट
वहीं वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि, प्राप्ति शर्मा है. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने प्राप्ति शर्मा (Prapti Sharma) से पहला सवाल पूछते है और वो सही जवाब देती है ऐसे ही सवाल और जवाब का सिलसिला आगे चलता रहता है. इस दौरान प्राप्ति शर्मा ने ऑडिशन राउंड के समय अपनी मुंबई (Mumbai)की यात्रा के बारे में बात करती है. प्राप्ति शर्मा ने शेयर किया कि, ''मैं ऑडिशन राउंडउस के दौरान आपके घर गई थी और आपके बंगले के बाहर एक फोटो भी क्लिक की, क्योंकि सुरक्षा गार्ड अंदर नहीं जाने दी.''
बिग बी ने कही ये बात
बिग बी (Big B)ने आगे कहा कि, '' मुझे पता नहीं था अब मैं घर लौटूंगा तो, सुरक्षाकर्मियों को डांटूगा और उन्हें ये भी बोलूंगा की, अगली बार जब भी प्राप्ति घर आएगी, उन्हें सूचित करेंगे कि वे उन्हें अंदर आने दें. जिसके बाद मेजबान ने दर्शकों को ये भी बताया कि उसने पैसे बचाना सीख लिया है और अब तक वह 8000 रुपये बचा चुकी है. उन्होंने कहा कि, शाबाश प्राप्ति आपको बहुत-बहुत बधाई.वहीं इससे पहले एपिसोड में, बिग बी ने बताया था कि कैसे प्राप्ति के पिता हर सुबह ऑफिस जाने से पहले अपनी दो बेटियों, प्राप्ति और उनकी छोटी बहन के पैर छूते हैं.
प्रप्ति ने बिग बी को बोले बाबा
8 साल की कंटेस्टेंट ने मेजबान बिग बी (Big B)से ये भी पूछा कि क्या वह उन्हें 'बाबा' कह सकती हैं,क्योंकि वह उनके दादा की तरह दिखते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं अपने दादाजी को 'बाबा' कहती हूं और मुझे लगता है कि आप उनके जैसे हैं. प्राप्ति ने उन्हें अपनी दूसरा नाम 'पीहू' से बुलाने के लिए भी कहा.
सबसे ज्यादा अंकों तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी प्रप्ति
वहीं प्राप्ति 75,00,000 अंकों के प्रश्न तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी थी. प्रप्ति से ये सवाल पूछा गया था कि, इनमें से कौन सा शासक मुगल वंश का सदस्य नहीं था? प्राप्ति कुछ देर सोचती है और फिर विकल्प ए) फर्रुखसियर के लिए जाने का फैसला करता है जो गलत उत्तर निकला. सही उत्तर था विकल्प डी) अमजद अली शाह होता है और बिग बी से लेकर दर्शकों को भी प्राप्ति के लिए बुरा फील करते हैं क्योंकि वह 3,20,000 रुपये तक नीचे आती है और पुरस्कार राशि घर ले जाती है.
ये भी पढ़े: 'दीपिका के कपड़े देखने से...' पठान के 'बेशर्म रंग' विवाद को लेकर नेताओं पर भड़कीं स्वरा भास्कर