KBC 14: पीएम मोदी से जुड़े 25 लाख के सवाल पर कंटेस्टेंट ने क्विट कर दिया गेम, क्या आपको पता है इसका जवाब
Kaun Banega Crorepati 14: 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पीएम मोदी से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिसका सही जवाब देने पर 25 लाख रुपये की राशि वह जीत जाता.
KBC 14 Question For 25 Lakhs: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर दर्शकों में हमेशा से उत्साह और दिलचस्पी देखने को मिली है. इससे उनका ज्ञान तो बढ़ता ही है, साथ ही बिग बी के बारे में भी बहुत ही दिलचस्प बातों का पता चलता है. गेम को एंटरटेनिंग तरीके से खेलने का तरीका ये शो सिखाता है. 'केबीसी 14' (KBC 14) लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो कंटेस्टेंट कृष्णा शर्मा के बाद हॉट सीट पर विशाल शर्मा नामक शख्स को बैठने का मौका मिलता है.
अमिताभ ने सबसे पहले विशाल का सभी से परिचय कराया और बताया कि वह जम्मू–कश्मीर के एक छात्र हैं. उन्होंने विशाल से उनके होमटाउन के बारे में भी बात की, जो एलओसी बॉर्डर से बिल्कुल सटा हुआ है. इसके बाद गेम की शुरुआत की और एक हजार रुपये के लिए पहला सवाल पूछा कि हिंदी में ‘चम्पी’ शब्द किस एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसका सही जवाब ‘मसाज’ बताते हुए विशाल ने अपना खाता खोला और इस तरह कई पड़ाव पार करते हुए वह 12 लाख 50 हजार रुपये जीत गए.
बिग बी ने पूछा था ये सवाल
अमिताभ ने 25 लाख रुपये के लिए विशाल से अगला सवाल पूछा. उन्होंने विकल्प में चार देशों का नाम बताते हुए सवाल किया कि साल 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम नरेद्र मोदी ने इनमें से किस देश का अब तक दौरा नहीं किया है. उन चारों देशों के नाम इस प्रकार थे... मोजाम्बिक, इजिप्ट, लाओस और फिलीपींस.
विशाल नहीं दे पाए सही जवाब
कंटेस्टेंट विशाल ने कहा कि वह जवाब को लेकर निश्चित नहीं हैं. फिर भी उन्हें ऑप्शन सी यानि लाओस सही जवाब लग रहा है. हालांकि वह रिस्क नहीं लेना चाह रहे थे. इसलिए उन्हें गेम क्विट करने का फैसला किया. इसके बाद भी अमिताभ ने उन्हें एक ऑप्शन सेलेक्ट करने को कहा, ताकि ऑडियंस भी जान सकें कि आखिर इस सवाल का सही जवाब है क्या. इस पर विशाल ने ऑप्शन सी को ही चुना, मगर बिग बी ने बताया कि वह गलत जवाब है और सही जवाब ऑप्शन बी यानि कि इजिप्ट है, जहां पीएम मोदी अब तक नहीं गए हैं.
इसके बाद अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने विशाल को बधाई देते हुए उनकी इनाम की राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी और इसके साथ ही गेम खत्म करते हुए दर्शकों से अगले हफ्ते लौटने का वादा किया.
यह भी पढ़ें:-
KBC 14: लाइफलाइन होने के बाद भी गलत जवाब दे बैठीं कंटेस्टेंट सोनाली, जानिए क्या था सवाल