Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के सबसे सुपरहिट क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 काफी हिट चल रहा है. इस बार शो में काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं. केबीसी 14 को भी बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. 80 साल की उम्र में मेगास्टार केबीसी के मंच पर दर्शकों को मनोरंजन कर रहे हैं. केबीसी में इस बार अमिताभ बच्चन के फैंस भी बहुत ज्यादा तादाद में पहुंचे हैं.


फिलहाल शो का एक दिलचस्प प्रोमो जारी हुआ है. इसमें दिखाया गया है कि  गुजरात के सूरत की रहने वाली 26 वर्षीय दृष्टिहीन लड़की शो का हिस्सा बनी हैं. शायद ये पहली बार है जब केबीसी की हॉटसीट पर एक दृष्टिहीन कंटेस्टेंट विराजमान हुई हैं. 


ये हैं अनेरी आर्य जो गुजरात के सूरत की रहने वाली हैं. वह पेशे से अंग्रेजी की टीचर हैं. प्रोमो वीडियो में अनेरी होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलती नजर आ रही हैं जिसमें वह 25 लाख रकम तक जीत गईं.


शो में बातचीत के दौरान अनेरी ने अपनी स्थिति के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक (Black) उनकी फेवरेट फिल्म है, क्योंकि इसमें अमिताभ बच्चन ने एक टीचर और मेन्टोर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से अनेरी ने प्रेरणा ली.


अनेरी ने अमिताभ बच्चन से कहा, “सर, आपने फिल्म (ब्लैक) में एक टीचर की भूमिका निभाई है और आपकी वजह से रानी मुखर्जी का करेक्टर खुद को व्यक्त करने और विकसित होने में सक्षम था. ठीक उसी तरह, मेरे पास भी एक टीचर हैं, मेरे पीएचडी गाइड हैं जो हमारे मेन्टोर हैं."






केबीसी के इस एपिसोड की शूटिंग के बाद, अनेरी आर्य ने केबीसी के अपने अनुभव और बॉलीवुड के शहंशाह से मुलाकात के बारे में बात की.उन्होंने ईृटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा- “मुझे याद है कि हॉट सीट पर बैठते ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मेरे आस-पास इतना कुछ हो रहा था कि वह अभिभूत कर देने वाला था, लेकिन अमिताभ सर की आवाज अच्छी लग रही थी. यह जीवन भर का अनुभव था, और मुझे नहीं लगता कि मैं इसे कभी भूल पाऊंगा। मिस्टर बच्चन और मैंने बहुत सारी बातचीत की.”


ये भी पढ़ें-