KBC 15: अश्विन कुमार से 40,000 जीतने के बाद बिग बी ने पूछा ये सवाल, क्या आपको पता है इसका सही जवाब?
KBC 15 Ashwin Kumar: हॉट सीट पर बैठने पर अश्विन कुमार भावुक हो गए और बिग बी के सामने उन्होंने अपने स्ट्रगल को याद किया. अश्विन ने खुलासा किया कि वे 23 लोगों के साथ परिवार में रहते हैं.
![KBC 15: अश्विन कुमार से 40,000 जीतने के बाद बिग बी ने पूछा ये सवाल, क्या आपको पता है इसका सही जवाब? KBC 15 After winning Rs 40,000 from Ashwin Kumar Big B asked this question do you know the correct answer KBC 15: अश्विन कुमार से 40,000 जीतने के बाद बिग बी ने पूछा ये सवाल, क्या आपको पता है इसका सही जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/8c6c5d74ccee1cde2ef07bb41eb447f91694023882753618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 15: रियलिटी शो की दुनिया के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के 15 सीजन को अपना पहला करोडपति विनर मिल चुका है. पंजाब के जसकरण सिंह इस सीजन के पहले करोड़पति बने हैं. साथ ही जसकरण के बाद अगले कंटेस्टेंट अश्विन कुमार ने फास्टेस्ट फिंगर्स का पहला राउंड जीतकर हॉट सीट पर जगह बनाई.
View this post on Instagram
20, 000 हजार रुपये के लिए अश्विन से पूछा ये सवाल
एपिसोड में अश्विन ने 10,000 रुपये जीतने के बाद आगे का खेल शुरु किया. इसके बाद बिग बी ने 20, 000 हजार रुपये के लिए अश्विन से सवाल पूछा- क्रिकेट में, अंपायर द्वारा कमर के नीचे कलाइयों को क्रॉस और री-क्रॉस करके इनमें से किसका संकेत दिखाया जाता है?
1. आउट
2. वाइड बॉल
3. नो बॉल
4. डेड बॉल
इसका सही जवाब देते हुए अश्विन कुमार ने डेड बॉल जवाब दिया. इसी के साथ अश्विन 20,000 रुपये की रकम भी जीत जाते हैं.
40,000 रुपये के लिए सवाल
केबीसी के खेल को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन 40,000 रुपये के लिए अश्विन कुमार से आगे सवाल पूछते हैं- इनमें से किसने रामचरितमानस लिखी थी?
1. तुलसीदास
2. सूरदास
3. कालिदास
4. विष्णु शर्मा
कंटेस्टेंट अश्विन कुमार ने सही जवाब देते हुए तुलसीदास के जवाब को लॉक करने के लिए बोला. अश्विन 40,000 की रकम भी अपने नाम कर लेते हैं.
खेल को आगे बढ़ाते हुए बिग बी ने सवाल पूछा स्नायु या न्यूरॉन्स वो कोशिकाएं हैं, जो इनमें से किसका निर्माण करती हैं?
1. पेट
2. नसें
3. हड्डियां
4. दांत
इसके आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि कंटेस्टेंट अश्विन कुमार आगे का खेल पूरा कर पाएंगे या नहीं...
बता दें कि हॉट सीट पर बैठने पर अश्विन कुमार भावुक हो गए और बिग बी के सामने उन्होंने अपने स्ट्रगल को याद किया. अश्विन ने खुलासा किया कि वे 23 लोगों के साथ परिवार में रहते हैं. बिग बी काफी हैरान हुए और उन्होंने उनसे एक पारिवार की तस्वीर दिखाने के लिए कहा. आगे एपिसोड में फैंस को ये देखने के लिए मिलेगा कि अश्विन कुमार आगे खेल को कहां तक खेल पाते हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 15: इस कंटेस्टेंट के घर की तस्वीर देखकर बिग बी ने क्यूं दे डाली फोटो बदलने की सलाह, बोले- 'महिलाओं की जगह...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)