Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का सबसे पॉपुवर शो 'कौन बनेगा करोड़पति पिछले लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. वहीं इस शो का 15वां भी खूब चर्चा में बना रहता है. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार हॉट सीट पर यूपी के एक गांव से आए राहुल नाम के एक कंटेस्टेंट नजर आएं हैं. राहुल ने 50 लाख के सवाल पर गेम को क्विट कर दिया और अपने साथ 25 लाख रुपये लेते गए हैं.


वहीं खेल के दौरान बिग बी ने राहुल ने पूछा कि 'वह यूपी से मुबंई कैसे पहुंचे?' इसपर उन्होंने कहा कि वह पहली बार मुंबई आए हैं. यहां वे अपने माता-पिता के साथ प्लेन से पहुंचे हैं. राहुल ने बताया कि पहली बार फ्लाइट पर बैठकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. ऊपर से बादल और बड़ी-बड़ी इमारतें देखकर उन्हें बहुत मजा आया.  


गोल्डन टिकट मिलने पर बिग बी ने किया बीसीसीआई का शुक्रिया
वहीं राहुल ने बिग बी को 'आईसीसी वनडे विश्व कप 2023' का गोल्डन टिकट मिलने पर ढेर सारी बधाईयां भी दी. इसपर अमिताभ बच्चन ने बीसीसीआई का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ लोगों को यह खास तोहफा दिया है, जिसके तहत वे वीआईपी स्टैंड से सभी मैच मुफ्त में देख सकते हैं.


 


इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया क्वीट
बता दें कि राहुल के सामने बिग बी ने 50 लाख रुपये का सवाल पेश किया था. इस सवाल पर कंटेस्टेंट काफी कन्फ्यूज नजर आए. इस वजह से राहुल ने गेम को क्विट करने का ही बेहतर समझा. उनसे पूछा गया था कि 1983 के क्रिकेट विश्व कप के बाद किस पत्रकार ने यह लिखकर अपने ही प्रिंटेड शब्द को निगल लिए कि भारत को भविष्य के विश्व कप से हट जाना चाहिए?


कंटेस्टेंट का गेस सही था
वहीं गेम क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे इस सवाल का जवाब गेस करने के लिए कहा तो राहुल ने सही जवाब दिया, इसके बाद बिग बी उनसे बोलते है अगर आप रिस्क ले लेते तो शायद 50 लाख की रकम जीत जाते, गेम को क्विट करने के बाद राहुल अपने घर 25 लाख रुपये की रकम ही लेकर गए.


ये भी पढ़ें: Renuka Shahane Birthday: सिर्फ एक कविता सुनकर इश्क के हाथों मजबूर हो गई थीं रेणुका, और खलनायक पर लुटा बैठीं अपना दिल