KBC 15: बिग बी के बाबूजी हरिवंश राय बच्चन ने किया था भगवत गीता का अनुवाद, अमिताभ बच्चन ने केबीसी के शो में किया खुलासा
Amitabh Bachchan KBC Show: बिग बी ने फिर कंटेस्टेंट अपूर्व मल्होत्रा को कहा- "मेरे बाबूजी ने भगवद गीता का अनुवाद किया था. उन्होंने इसका तुलसीदास कृत रामायण में प्रयुक्त भाषा में अनुवाद किया.
![KBC 15: बिग बी के बाबूजी हरिवंश राय बच्चन ने किया था भगवत गीता का अनुवाद, अमिताभ बच्चन ने केबीसी के शो में किया खुलासा KBC 15 Big B Babuji Harivansh Rai Bachchan had translated Bhagwat Geeta Amitabh Bachchan revealed in KBC show KBC 15: बिग बी के बाबूजी हरिवंश राय बच्चन ने किया था भगवत गीता का अनुवाद, अमिताभ बच्चन ने केबीसी के शो में किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/85687285ff523bfa01e6f89727f2bb711693909676201618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 15: केबीसी के शो में पंजाब के पठानकोट से आईं डॉ. अपूर्व मल्होत्रा ने रियलिटी शो के सोलहवें एपिसोड में हॉट सीट तक अपनी जगह बनाई. इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट के साथ बिग बी ने काफी सारी बातें की. इस दौरान बिग बी ने कंटेस्टेंट को यह बताया कि उनके पिता, प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन ने भगवद गीता का अनुवाद किया था.
बिग बी के बाबूजी हरिवंश राय बच्चन ने किया था भगवत गीता का अनुवाद
दरअसल कंटेस्टेंट डॉ. अपूर्व मल्होत्रा से 3,000 रुपये के प्रश्न के लिए बिग बी ने सवाल पूछा- इनमें से कौन सा ग्रंथ एक देवता और एक योद्धा के बीच संवाद के रूप में है? दिए गए विकल्प थे- विष्णु पुराण, भगवद गीता, रामायण और ऋग्वेद. कंटेस्टेंट ने सही जवाब दिया जो भगवद गीता था. बिग बी ने बताया कि "भगवद गीता संस्कृत में है, इसे पढ़ना कठिन है, इसलिए, उन्होंने सोचा कि इसका सरल भाषा में अनुवाद किया जाना चाहिए. इसे 'जनगीता' कहा जाता है. अगर आपको मौका मिले तो इसे जरूर पढ़ें".
View this post on Instagram
बिग बी ने फिर कंटेस्टेंट अपूर्व मल्होत्रा को कहा- "मैं आपको बता दूं कि मेरे बाबूजी (हरिवंश राय बच्चन) ने भगवद गीता का अनुवाद किया था. उन्होंने इसका तुलसीदास कृत रामायण में प्रयुक्त भाषा में अनुवाद किया. तो, जिस भाषा में तुलसीदास ने रामायण लिखी, उसी भाषा में मेरे पिता ने भगवद गीता का अनुवाद किया.
बता दें कि हरिवंश राय बच्चन नई कविता साहित्यिक आंदोलन के कवि और लेखक थे. वे 'हिन्दी कवि सम्मेलन' के कवि भी थे. वह अपने काम 'मधुशाला' के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 भी काफी धमाकेदार चल रहा है. हर बार के सीजन की तरह इस सीजन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सीजन 15 को अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है. ऐसे में सबकी नजरें कंटेस्टेंट के 7 करोड़ जीतने पर हैं.
यह भी पढ़ें: India vs Bharat: इंडिया वर्सेस भारत की बहस के बीच Amitabh Bachchan का ट्वीट हुआ वायरल, बिग बी ने लिख दी ये बात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)