KBC 15: फिल्म 3 Idiots से जुड़े 6 लाख 40 हजार के इस सवाल का जवाब देने में नाकामयाब रहीं कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं?
KBC 15: केबीसी 15 का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर गांधीनगर गुजरात से रश्मिका नंदा ने हॉट सीट पर जगह बनाई. रश्मिका जैसे ही बिग बी के सामने आई तो वह रोने लगीं.
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 के हर एक एपिसोड में बॉलीवुड के महानायक और इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ मजाक करते हुए दिखाई देते हैं. लेटेस्ट एपिसोड भी काफी धमाकेदार रहा. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर गांधीनगर गुजरात से रश्मिका नंदा ने हॉट सीट पर जगह बनाई.
रश्मिका जैसे ही बिग बी के सामने आई तो वह रोने लगीं तभी अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने हाथों से पानी पिलाया और साथ ही उनके आंसू भी पोछें. शो में इस सीन को देखकर हर कोई तालियां बजाने लगा.
शो में आगे बढ़ते हुए बिग बी ने केबीसी 15 में गेम की शुरुआत की. सबसे पहला सवाल रश्मिका के सामने एक हजार रुपये के लिए आया जो था- जब आपके फोन में 'कोई रेंज नहीं है', को इनमें से किसकी कमी है?
A. मोबाइल कनेक्टिविटी
B. मेमोरी
C. बैटरी चार्ज
D. यूएसबी पोर्ट
सवाल का सही जवाब देते हुए रश्मिका ने बताया ऑप्शन A यानी मोबाइल कनेक्टिविटी. इसके बाद खेल को आगे बेहतरीन तरीके से खेलते हुए कंटेस्टेंट के सामने आठवां प्रशन यानी 80, 000 हजार रुपये के लिए आया जो था- वार्षिक राष्ट्रीय मिनिकॉय महोत्सव इनमें से किस जगह मनाया जाता है?
A. उत्तर प्रदेश
B. नागालैंड
C. गुजरात
D. लक्षद्दीप
कंटेस्टेंट ने इस सवाल का जवाब देने के लिए लाइफलाइन लेना बेहतर समझा. वीडियो कॉल की मदद से इस सवाल का जवाब रश्मिका ने ऑप्शन D यानी लक्षद्दीप बताया. जो कि बिल्कुल सही उत्तर निकला. खेल को आगे बढ़ाते हुए बिग बी ने 1, 60, 000 के लिए सवाल पूछा जो था- पालनपुर में 'मीठी वाव' नामक स्मारक किस प्रकार की एक संरचना है?
A. बावड़ी
B. मीनार
C. किला
D. दरवाजा
इसका जवाब देने के लिए बिना टाइम लिए ही रश्मिका ने ऑप्शन A यानी बावड़ी बताया जो कि एकदम सही जवाब निकला. बिग बी ने भी कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए कहा कि बेहतरीन तरीके से आप गेम को खेल रही हैं. आगे अमिताभ बच्चन ने रश्मिका के सामने 10वां प्रशन दिखाया, 3, 20, 000 की रकम के लिए सवाल था- कालिदास की महाकाव्य 'कुमारसंभवम्' किस भगवान के जन्म के बारे में है?
A. भगवान हनुमान
B. भगवान कृष्ण
C. भगवान राम
D. भगवान कार्तिकेय
तीन लाख अस्सी हजार के इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट रश्मिका ने ऑप्शन D यानी भगवान कार्तिकेय बताया जो बिल्कुल सही जवाब था. इसी के साथ रश्मिका ने इस गेम को बढिया तरीके से खेलते हुए 3, 20, 000 रुपये जीत गई. इसी के साथ कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताया कि ये मेरी पहली कमाई है.
आगे गेम को बढ़ाते हुए बिग बी ने कंटेस्टेंट से 6 लाख 40 हजार के लिए सवाल पूछा जो था- 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म के निर्देशक ने इनमें से किस फिल्म में अभिनय किया है?
A. दिल चाहता है
B. 3 इडियट्स
C. जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा
D. जाने तू या जाने ना
इस सवाल का जवाब देने में रश्मिका काफी कंफ्यूज दिखीं, जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल लाइफलाइन ली, जिसमें उनको कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद डबल डिब लाइफलाइन का भी इस्तेमाल करते हुए रश्मिका ने ऑप्शन C और ऑप्शन D बताया जो कि एकदम गलत जवाब निकला. इसी के साथ वह रश्मिका का खेल यहीं पर खत्म हो गया और वह अपने घर 3, 20, 000 की रकम लेकर गईं.
बिग बी ने इस सवाल का सही जवाब बताते हुए कहा कि ऑप्शन B यानी फिल्म 3 इडियट्स इसका सही उत्तर है.
यह भी पढ़ें: हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए Asim Riaz और Himanshi Khurana, फैंस बोले- 'ब्रेकअप नहीं हुआ?'