KBC 15: Leena Gade से जुड़े सात करोड़ के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने कर दिया गेम क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 15: हाल ही में केबीसी में आए कंटेस्टेंट जसलीन कुमार ने 7 करोड़ के सवाल पर क्विट कर दिया. चलिए जानते है कि क्या आपको इसका सही जवाब पता है या नहीं?
KBC 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति 15 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस सीजन को अब तक दो करोड़पति मिल चुके हैं. हालांकि 7 करोड़ के सवाल पर दोनों ही कंटेस्टेंट ने इस गेम को क्विट कर दिया.
लीना गाडे से जुड़े सात करोड़ के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने कर दिया गेम क्विट
हाल ही के एपिसोड में आए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले जसलीन कुमार ने एक करोड़ रुपये तो जीत लिए. लेकिन जब इस गेम में आगे बढ़ते हुए बिग बी ने 7 करोड़ के लिए सवाल किया तो उन्होंने गेम से क्विट कर दिया. शो में बिग बी को कंटेस्टेंट ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से आते हैं. चलिए जानते हैं कि क्या आपको सात करोड़ के सवाल का जवाब पता है या नहीं?
[insta]
[/insta]7 करोड़ का सवाल- भारतीय मूल की लीना गाडे निम्नलिखित में से कौन सी रेस जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?
1. इंडियानापोलिस 500
2. ले मैंस के 24 घंटे
3. सेब्रिंग के 12 घंटे
4. मोनाको ग्रांड प्रिक्स
कंटेस्टेंट ने इस सवाल को सुनने के बाद थोड़ा टाइम लिया, लेकिन इसके बाद भी जसलीन कुमार ने जवाब नहीं दिया और अमिताभ बच्चन से कहा कि वह गेम को यही पर क्विट करना चाहते हैं.
जवाब देते तो जीत जाते 7 करोड़
गेम को क्विट करने के बाद आगे जब बिग बी ने कंटेस्टेंट से चार ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन चुनने के लिए कहा तो उन्होंने ऑप्शन 2 चुना, जो कि एकदम सही जवाब था. बिग बी ने जसलीन से कहा कि अगर जवाब दे देते तो आप जीत जाते और सीजन 15 के पहले 7 करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट बन जाते.
बता दें कि 7 करोड़ के इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन 2 यानी ले मैंस के 24 घंटे है. शो में आकर बिग बी को जसलीन ने बताया कि वह विकासखंड रानी की सराय के अवंतिकापुरी (आंवक) गांव के एक साधारण परिवार के मोटर मैकेनिक रामसूरत चौहान के बेटे हैं.
जीती हुई रकम से करेंगे ये काम
आजमगढ़ शहर के एक कपड़ा शोरूम में बतौर सेल्समैन काम करने वाले जसलीन कुमार पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके. लेकिन इस शो में जीती हुई 1 करोड़ की रकम से वह अपना घर बनवाएंगे.
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ने आखिरकार रिवील किया बेटे का चेहरा, कपल ने बच्चे के साथ शेयर की पहली तस्वीर