KBC 15: केबीसी में 1, 60, 000 के इस सवाल पर लाइफलाइन लेकर कंटेस्टेंट रचना रुस्तगी ने दिया सही जवाब, क्या आपको पता है?
Kaun Banega Crorepati 15: टीवी पर आने वाला क्विज गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' लगातार सुर्खियों में बना रहता है. बता दें कि बिग बी का ये शो फैंस के बीच भी काफी फेमस हैं.
Kaun Banega Crorepati 15: केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड में रोल ऑवर कंटेस्टेंट दिल्ली से आईं रचना रुस्तगी हॉट सीट पर बैठीं. बिग बी ने गेम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बेहद पॉपुलर है रचना जी आप, आपके लिए तालियां इतनी ज्यादा बज रही है. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट रचना से पहला सवाल पूछा- इस हिंदी वाक्यांश को पूरा करें जिसका अर्थ है, दो अनचाहे विकल्पों के बीच फंसना, आगे कुंआ, पीछे...
A. पेड़
B. पर्वत
C. खाई
D. नदी
रचना ने सवाल का सही जवाब देते हुए ऑप्शन C यानी खाई बताया. इसके साथ ही दूसरे सवाल का सामना हुआ जो था 2,000 रुपये के लिए- आमतौर पर इनमें से किससे आटा नही बनाया जाता है
A. गेहूं
B. ज्वार
C. चावल
D. गन्ना
इसका भी रचना ने सही जवाब यानी ऑप्शन D बताया. आगे गेम को खेलते हुए रचना से बिग बी ने 1, 60, 000 के लिए सवाल पूछा जो था- इनमें से क्या तिलक मार्ग, नई दिल्ली में स्थित है?
A. नया संसद भवन
B. भारत का सर्वोच्च न्यायालय
C. आरबीआई मुख्यालय
D. राष्ट्रपति भवन
इसका जवाब देने के लिए रचना काफी कंफ्यूज हुई, जिसके लिए उन्होंने बिना रिस्क लिए लाइफलाइन ली. रचना ने इसके बाद ऑप्शन B बताते हुए सही जवाब दिया. टीवी पर आने वाला क्विज गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' लगातार सुर्खियों में बना रहता है. बता दें कि बिग बी का ये शो फैंस के बीच भी काफी फेमस हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ काफी हंसी मजाक करते हैं जिससे दर्शकों का काफी एंटरटेन भी होता है.
कौन बनेगा करोड़पति सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी रियलिटी गेम शो में से एक है. इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. फिलहाल इसका में 15वां सीजन चल रहा है. केबीसी का प्रीमियर जुलाई 2000 में हुआ था.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस Rochelle Rao ने डिलीवरी के बाद फैंस के लिए शेयर की लेबर रूम की खास वीडियो, फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट