क्या स्क्रिप्टेड है Kaun Banega Crorepati 15? शो के पहले करोड़पति जसकरण सिंह ने किया खुलासा
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना है. शो को हाल ही में पहला करोड़पति मिला है. पंजाब के जसकरण सिंह इस सीजन के पहले करोड़पति हैं.
Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के पहले करोड़पति 21 साल के जसकरण सिंह हैं. वो पंजाब के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने ज्ञान से सभी को इंप्रेस किया. शो में सवालों के जवाब बहुत अच्छे से दिए. अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. हालांकि, जसकरण सिंह 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए, इस कारण से वो थोड़े उदास भी हुए.
अब जसकरण सिंह ने एक इंटरव्यू में शो के स्क्रिप्टेड होने की खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है.
क्या स्क्रिप्टेड है कौन बनेगा करोड़पति?
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि जब लोग किसी चीज़ के बारे में नहीं जानते तो वे अनुमान लगाते हैं. देशभर से लाखों या करोड़ों लोगों ने केबीसी के लिए ऑडिशन दिया है. वो जानते हैं कि पहले कुछ राउंड को पार करना भी एक मुश्किल प्रोसेस है. जिन्होंने कभी कोशिश ही नहीं की, वो ही ऐसे दावे करते हैं. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. ये मेरिट पर बेस्ड शो है और इन दावों में न पड़ें.'
कौन हैं केबीसी के करोड़पति जसकरण सिंह?
बता दें कि जसकरण सिंह 21 साल के हैं. वो पंजाब के एक छोटे से गांव से आते हैं. उनके गांव में पढ़ाई के अवसर बहुत कम हैं. इसीलिए वो 50 किलोमीटर ट्रैवल करके लाइब्रेरी पढ़ने जाते हैं. उनका सिविल सर्विसेज में इंटरेस्ट है. वो BSC कर रहे हैं और थर्ड ईयर में हैं. जसकरण ने केबीसी में आकर अपना टैलेंट दिखाया. उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपने स्ट्रगल के बारे में भी बताया. इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हुए और अपने आंसू नहीं रोक पाए.
ये भी पढ़ें- सिर से पैर तक खुद को ढककर Urfi Javed ने दिखाया अपना नया लुक, वीडियो देखकर यूजर्स का दिमाग चकराया