KBC 15: दिव्यांग राहुल नेमा इस साढ़े 6 लाख के सवाल पर हो गए थे कंफ्यूज, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati Season 15: केबीसी के शो में जब राहुल नेमा आए तो वह 6 लाख 40 हजार रुपए जीतकर गए. लेकिन क्या आपको पता है कि इस रकम के लिए जो सवाल अमिताभ बच्चन ने राहुल से किया था उसका जवाब...
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 इन दिनों काफी धमाल मचा रहा है. एक एपिसोड में आए भोपाल के राहुल नेमा को देखकर लोगों ने काफी तारीफ भी की. राहुल बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं.
View this post on Instagram
राहुल नेमा एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसने उनके चलने फिरने की क्षमता को खत्म कर दिया है. राहुल की हड्डियां 360 बार टूट चुकी हैं. अगर उनके शरीर पर जरा सा भी जोर पड़ता है तो उनकी हड्डी टूट जाती है. लेकिन जब वह शो में आए तो उनका हौसला देखकर हर कोई उनसे इम्प्रेस हो गया.
दिव्यांग राहुल नेमा इस साढ़े 6 लाख के सवाल पर हो गए थे कंफ्यूज
केबीसी के शो में जब राहुल नेमा आए तो वह 6 लाख 40 हजार रुपए जीतकर गए. लेकिन क्या आपको पता है कि इस रकम के लिए जो सवाल अमिताभ बच्चन ने राहुल से किया था उसको लेकर राहुल थोड़े कंफ्यूज हो गए थे. उन्होंने इस सवाल का जवाब देने के लिए ओडियंस पोल किया.
क्या आप जानते हैं सही जवाब?
जब राहुल बिग बी के सामने बैठे तो उनसे सवाल किया गया कि राजा जनमेजेय को महाभारत किसने सुनाई थी, इस सवाल के जवाब में 4 ऑप्शन दिए गए, वो हैं महर्षि वेदव्यास, ऋषि वैशम्पायन, नारद मुनि और संजय... इस सवाल को सुनकर राहुल मान गए कि वो जवाब के लिए कंफर्म नहीं है. तब उन्होंने ओडियंस पोल किया. ओडियंस पोल में जवाब जो आया वह एकदम सही निकला. ये जवाब था- ऋषि वैशम्पायन.
बता दें कि राजा जनमेजय को रामायण महाभारत ऋषि वैशम्पायन ने सुनाई थी. राजा जनमेजय अभिमन्यु के बेटे थे, जिन्हें सर्पयज्ञ के दौरान महाभारत सुनाई गई थी. इस सवाल का जवाब देकर राहुल नेमा ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते.
शो में आए राहुल ने बताया कि 20 हजार में से हर एक व्यक्ति को यह बीमारी हो जाती है. उन्होंने बताया कि सोत समय भी उनको फ्रैक्चर हो सकता है. जब भी उनके साथ ऐसा होता है तो उन्हें एक्स-रे करवाकर प्लास्टर करवाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Ragini Khanna: आजकल कहां हैं ससुराल गेंदा फूल की रागिनी खन्ना? इस शो से एक्ट्रेस ने बनाई थी हर घर में पहचान