KBC 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को अबतक दो करोड़पति मिल चुके हैं. इस बार की कंटेस्टेंट तेजिंदर कौर को लेकर कहा जा रहा था कि शायद वह तीसरी करोड़पति बन जाए. लेकिन वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और गेम को उन्होंने क्विट कर दिया.
दो लाइफलाइन लेने के बाद भी इस 1 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं तेजिंदर कौर
कंटेस्टेंट तेजिंदर कौर ने अपने ज्ञान से अमिताभ बच्चन को भी काफी इम्प्रेस किया. तजिंदर ने 'सुपर संदूक' राउंड में सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए और 1 लाख रुपये जीते. इसके बाद वह 50 लाख रुपये तक के सभी सवालों का सही जवाब देती है, लेकिन 1 करोड़ रुपये के सवाल पर खेल छोड़ देती है. तेजिंदर 50,00,000 रुपये घर ले जाती हैं.
तेजिंदर कौर ने बताए दिल छू लेने वाले किस्से
कौन बनेगा करोड़पति 15 के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट तेजिंदर कौर से हुई, जिन्होंने पिछले एपिसोड में 3,20,000 रुपये जीते थे. उन्होंने मेजबान अमिताभ बच्चन के साथ अपने पति के बारे में कुछ दिल छू लेने वाली बातचीत की कि कैसे उन्हें फिल्में देखने या गाने सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह बताती हैं कि शादी के समय उनके पति के पास घर पर रेडियो नहीं था और उन्होंने एक रेडियो ले लिया क्योंकि उन्हें संगीत सुनना पसंद है.
बिग बी ने गेम की शुरुआत 'सुपर संदूक' राउंड से की. तेजिंदर ने इतिहास रचा, उन्होंने सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए और 1 लाख रुपये जीते. इसके बाद बिग बी ने उन्हें बताया कि उन्होंने वादा किया था कि जो कोई भी सभी 10 सवालों का सही जवाब देगा, वह उसे खाने पर ले जाएंगे. यह सुनकर तेजिंदर बहुत खुश हो जाती हैं.
6,40,000 रुपये के लिए तेजिंदर कौर से पूछा गया ये सवाल
इसके बाद अमिताभ बच्चन गेम शुरू किया और 6,40,000 रुपये के लिए तेजिंदर कौर से सवाल पूछा- अर्थशास्त्री जिम ओ 'नील ने 2001 में तेजी से बढ़ते देशों के समूह को संदर्भित करने के लिए कौन सा शब्द गढ़ा था? किसी भी लाफलाइन लिए बिना तेजिंदर ने ऑप्शन डी बताया. जो कि बिल्कुल सही जवाब था.
कंटेस्टेंट के ज्ञान की बिग बी ने की तारीफ
तेजिंदर कौर अगले सवाल का सामना 12,50,000 रुपये के लिए करती हैं. सिख साम्राज्य के अंतिम महाराजा महाराजा दलीप सिंह ने 1893 में किस शहर में अंतिम सांस ली थी? वह बिना पलक झपकाए विकल्प ए पेरिस चुनती है. बिग बी ने तजिंदर के ज्ञान की तारीफ की.
25,00,000 रुपये के लिए पूछा ये सवाल
अगला सवाल 25,00,000 रुपये के लिए. इनमें से कौन 1934 की फिल्म 'मजदूर' में एक छोटी सी भूमिका में दिखाई देता है? तेजिंदर कौर ने ऑप्शन सी यानी मुंशी प्रेमचंद को चुना और यह सही उत्तर था. शो में आगे बढ़ते हुए तेजिंदर 50 लाख रुपये के सवाल का सामना करने के लिए तैयार हो जाती हैं.
तेजिंदर कौर ने 50 लाख किए अपने नाम
50 लाख रुपये का सवाल था- 1930 में किस भावी वायुसेना प्रमुख ने जेआरडी टाटा को हराकर आगा खान उड़ान प्रतियोगिता जीती? वह एक बार फिर अपनी किसी भी लाइफलाइन का उपयोग किए बिना तेजी से सवालों का जवाब देती है. वह ऑप्शन बी यानी एस्पी मेरवान इंजीनियर के साथ जाती है. बिग बी ने तेजिंदर की उनके शानदार खेल खेलने के लिए तारीफ की.
1 करोड़ के इस सवाल पर क्विट किया गेम
तेजिंदर कौर के सामने अगला सवाल 1 करोड़ रुपये के लिए आया जो था- सुहैली, वह नौका जिसमें रॉबिन नॉक्स-जॉन्सटन एकल जहाज से बिना रुके दुनिया का चक्कर लगाने वाले पहले व्यक्ति बने, किस शहर में बनाई गई थी? जवाब के बारे में कन्फ्यूज होने की वजह से तेजिंदर कौर 'ऑडियंस पोल' और 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड' की मदद लेती है. हालांकि सही तरीके से जवाब ना मिलने के बाद तेजिंदर ने गेम शो छोड़ दिया और 50,00,000 रुपये घर लेकर गईं. इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन बी यानी मुंबई था.
यह भी पढ़ें: Kritika Malik के बेटे जैद की हुई तबियत खराब, Armaan Malik की दूसरी बीवी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल