KBC 15: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के लेटेस्ट एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट महाराष्ट्र, पेझारी से किरण संदेश पाटील हॉट सीट पर बैठे. सवालों के सही जवाब देकर किरण गेम में 80, 000 हजार तक पहुंचे. इस खेल को आगे बढ़ाने से पहले बिग बी ने बताया कि उनके पास अभी भी दो लाइफलाइन बची है. चलिए जानते हैं क्या आपको सही जवाब पता है या नहीं?


आगे गेम को खेलते हुए 1, 60, 000 का 9वां सवाल किरण के सामने पेश किया गया. सवाल था- इनमें से किस संस्थान द्वारा 'एडॉप्ट ए हेरिटेज 2.0' पहल शुरु की गई है?


A. भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण


B. राष्ट्रीय मानचित्रण एजेंसी


C. राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण


D. वार्षिक उघोग सर्वेक्षण


इस सवाल का जवाब देने में किरण थोड़े कन्फ्यूज नजर आए, इसके बाद उन्होंने लाइफलाइन लेना सही समझा. जिसके बाद वी़डियो कॉल का ऑप्शन चुनते हुए दोस्त की मदद से किरण ने इस सवाल का जवाब पूछा. जिसके बाद उन्होंने ऑप्शन A यानी भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण बताया जो कि एकदम सही जवाब था. इसी के साथ किरण ने एक लाख साठ हजार की रकम जीत ली. किरण के पास अभी भी एक लाइफलाइन बची थी. आगे 3, 20, 000 हजार के लिए बिग बी ने कंटेस्टेंट से सवाल पूछा. 
 
3, 20, 000 हजार का सवाल था- 2023 आईसीसी विश्र्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच कौन बने थे?


A. विराट कोहली


B. ट्रैविस हेड


C. स्टीवन स्मिथ


D. रोहित शर्मा


इस सवाल का जवाब देने के लिए किरण ने समय लिया. इसके बाद उन्होंने बिना लाइफलाइन लिए ही ऑप्शन B यानी ट्रैविस हेड बताया. जो कि बिल्कुल सही जवाब निकला. इसके बाद बिग बी ने पूछा कि आप इस रकम से क्या करेंगे तो कंटेस्टेंट ने जवाब दिया कि मैं अपनी पढ़ाई के लिए आगे काम करुंगा. 


 


यह भी पढ़ें:  Kangana Ranaut के इस दावे के बाद बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती मौजूद नहीं, Asha Parekh बोलीं- 'वो क्यों नहीं दोस्ती करती?'