Neeru Yadav Chhavi Rajawat: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के लेटेस्ट एपिसोड में राजस्थान के दो गांवों की तस्वीर बदलने वाली दो महिला सरपंच हॉट सीट पर बैठीं. शो में आकर उनकी मेहनत के किस्से सुनकर बिग बी भी इंप्रेस हो गए. इन दोनों महिला सरपंच छवि राजावत और नीरु यादव सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. शो में आकर महिलाओं ने बिग बी को बताया कि उन्होंने गांव की तरक्की के लिए एक अलग रास्ता चुना है. 


छवि सबसे कम उम्र बनी थीं ग्राम प्रधान 


बिग बी के सामने दोनों महिलाओं ने बताया कि सरपंच बनने से पहले वह पहले एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती थीं. अमिताभ बच्चन ने जब इन दोनों सरपंच की बातें सुनी तो वह भी काफी इंप्रेस हो गए. बता दें कि छवि की उम्र 46 साल है और वह गांव में करीब 10 सालों से सरपंच हैं. छवि सबसे कम उम्र में ग्राम प्रधान बनी थीं. दोनों सरपंच ने केबीसी गेम की शुरुआत भी बेहद शानदार की और छवि राजावत और नीरू यादव 6 लाख 40 हजार की रकम जीतीं. 


 






सरपंच नीरु यादव से 6 लाख 40 हजार के लिए पूछा गया था ये सवाल


छवि राजावत और नीरू यादव से जो 6 लाख 40 हजार के लिए सवाल किया गया वो था- 'भारत की डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने इनमें से किस संगठन में मुख्य वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया है? 


इस सवाल के चार ऑप्शन दिए गए-


1.  सन


2.  रेड क्रॉस


3. डब्लूएचओ 


4.  नासा


इस सवाल का सही जवाब था 'डब्लूएचओ'...


6 लाख 40 हजार की रकम के लिए इस सवाल का जवाब दोनों की टीम ने सही जवाब दिया. इस के बाद बिग बी गेम को आगे बढ़ाते हुए 12 लाख 50 हजार के लिए सवाल पूछने जा रहे थे, लेकिन गेम के ओवर होने का हूटर बज गया और गेम में आईं इन दोनों सरपंच का गेम इसी जवाब के साथ खत्म हो गया. 


बता दें कि दोनों महिला सरपंच, छवि राजावत और नीरू यादव कौन बनेगा करोड़पति शो में मेहमान बनकर आई थीं. इसीलिए इन दोनों का ही गेम आगे नहीं बढ़ सकेगा. इसी के साथ नीरु और छवि 6 लाख 40 हजार की रकम ही जीतीं.


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान की फिल्म तेरे नाम की ये हीरोइन बिग बॉस 17 में लेने वाली हैं हिस्सा? मेकर्स ने किया अप्रोच