KBC 16: बॉलीवुड के शहंशाह तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और दर्शको के दिलों पर राज कर रहे हैं. यहां तक की 81 साल की उम्र में भी बिग बी यंग जनरेशन के तमाम एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बड़े पर्दे पर ‘कल्कि 2898 एडी’ से तहलका मचाने के बाद अमिताभ बच्चन फिलहाल छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इस शो के दौरान बिग बी अक्सर अपनी लाइफ के कुछ अनसुने किस्सों का खुलासा करते हैं. केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में भी अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूल के दिनों की यादें ताजा कीं.
स्कूल जाने से बचने के लिए अमिताभ बच्चन अपनाते थे ये ट्रिक
केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट शोभिका श्री ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल फ्रंट तक अपनी लाइफ के बारे में बहुत कुछ शेयर किया. वहीं इस दौरान शोभिका ने खुलासा किया कि वह हेल्थ एंड मेडिकल सर्विस सेक्टर में काम करती है और अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से उन्हें अपने पति से दूर रहना पड़ता है. ये सुनकर बिग बी कंट्सेटं शोभिता को कुछ ट्रिक्स बताते हैं जिनका इस्तेमाल वह काम से समय निकालने के लिए कर सकती हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन बताते हैं कि वे भी अक्सर स्कूल जाने से बचने के लिए इन्ही ट्रिक्स का इस्तेमाल किया करते थे.
बिग बी कहते हैं, "जब मैं स्कूल में था तो मैं अपने हेल्थ इश्यू के बारे में झूठ बोलता था और लोगों को यह विश्वास दिलाता था कि मैं बीमार हूं ताकि मैं स्कूल छोड़ सकूं. एक तरकीब है कि अगर कोई अपनी बगल में प्याज रखता है, तो उसे बुखार हो जाएगा और मैं हर बार इसका इस्तेमाल किया करता था."
बीएससी में पहली बार फेल हो गए थे अमिताभ बच्चन
इससे पहले, केबीसी 16 के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि उन्होंने साइंस में अच्छे मार्क्स हासिल किए थे जिसके कारण उन्होंने साइंस स्ट्रीम को चुना, क्योंकि उन्होंने सुना था कि इस स्ट्रीम से बहुत सारे अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलती है. अमिताभ ने आगे बताया कि पहला लेक्टर अटैंड करने से ही उन्हें एहसास हो गया था कि उन्होंने गलत स्ट्रीम चुनी है. अभिनेता ने बताया कि वह पहली बार फेल हो गए और फिर दोबारा परीक्षा में बैठे. अमिताभ ने कहा कि बहुत कोशिश करने और अपना बेस्ट करने के बाद, वह बीएससी में 42 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर पाए थे.
ये भी पढ़ें:-SRK को महिला निर्देशकों संग फिल्में करना क्यों है पसंद? किंग खान ने बताई थी मजेदार वजह