KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 सुर्खियों में छाया हुआ है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ जो आज तक कभी नहीं हुआ. दरअसल क्विज शो में आदिवासी कंटेस्ट बंटी वाडिवा तमाम मुश्किलों से जूझते हुए हॉट सीट पर पहुंचने में सफल रहे.


लेटेस्ट एपिसोड "फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट" सेगमेंट के साथ शुरू हुआ जिसमें बंटी ने बाजी मार ली हॉट सीट पर अपनी जगह पक्की कर ली. इस दौरान खुशी से फूले नहीं समा रहे बंटी ने खुलासा किया कि केबीसी में आना एक लंबे समय से उनका सपना रहा है. इस दौरान बंटी ने अपनी दिल झकझोर देने वाली कहानी भी शेयर की. बंटी ने बताया कि उनके पिता एक किसान हैं जो हर महीने लगभग 11हजार रुपये  कमाते हैं. अपने फाइनेंशियल संघर्षों के बावजूद, उनके माता-पिता ने हमेशा शिक्षा प्राप्त करने के उनके सपने को सपोर्ट किया.


माता-पिता ने बंटी की पढाई के लिए लिया कर्जा
बंटी ने बताया कि उनके माता-पिता ने उनके ट्यूशन के लिए कर्ज भी लिया, वे चाहते थे कि वह खेती से बेहतर रास्ता अपनाए. वह अपने अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये  लेकर मुंबई आए और अब, केबीसी की बदौलत वह लखपति बन गए हैं. वह अपनी जीते हुए पैसों का इस्तेमाल अपने पिता का कर्ज चुकाने और अपने गांव को यह विश्वास दिलाने के लिए करने की योजना बना रहा है कि सपने सच हो सकते हैं, चाहे यात्रा कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो.


 






बंटी की कहानी ने बिग बी के दिल को छू लिया
बंटी की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनके पिता के बलिदान की सराहना की.वहीं शो में अमिताभ ने बंटी से पहला सवाल जानवरों के बारे में पूछा, जिसका बंटी ने सही जवाब दिया और वे 1,000 जीत गए. बंटी ने पहले दौर में सभी सवालों का काफी चतुराई के साथ जवाब दिया और वे 10,000 रुपये का पड़ाव पार कर गए. जैसे ही उन्होंने "सुपर सावल" का सामना किया, उनका आत्मविश्वास बढ़ गया, जिसका उन्होंने सही उत्तर दिया और उन्हें "दुगना अस्त्र" पावर भी मिल गई. इससे उन्हें अपनी जीत को दोगुना करके 1,60,000 रुपये जीतने का मौका मिला. बाद में बिग बी ने अगला सवाल पूछा- द नर्वस मैकेनिज्म ऑफ प्लेंग्स किताब किस भारतीय वैज्ञानिक ने लिखी है? सत्येन्द्र नाथ बोस, जगदीश चन्द्र बोस, पी.सी. महालनोबिस और पेओफ बीरबल साहनी. बंटी ने ऑप्शन बी चुना और वे पुरस्कार राशि जीत गए.


 


क्या 260 रुपये से करोड़पति बन पाएंगें बंटी? 
बंटी की जीत का सिलसिला यहीं नहीं रुका और उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ खेलना जारी रखा और फाइनली वे सभी सवालों का सही जवाब देते हुए 25 लाख रुपये जीत गए. वहीं  जैसे ही बजर बजा, एपिसोड के अंत का हिंट देते हुए, अमिताभ बच्चन ने घोषणा की कि बंटी अगले एपिसोड में अपना खेल जारी रखेंगे. हालांकि आगे जो प्रोमो दिखाया गया उसने दर्शकों को सबसे ज्यादा चौंका दिया. दरअसल बंटी ने 15वें प्रश्न यानी 1 करोड़ रुपये का सवाल अटैम्प्ट किया. यही कोशिश करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा रिस्क लेने जा रहा हूं.'


 






अब देखने वाली बात होगी कि 260 रुपये बैंक अकाउंट में लेकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे बंटी क्या एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगे?


ये भी पढ़ें- पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी