KBC 16 First Crorepati: 'कल्कि 2898 एडी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. केबीसी का 16वां सीजन 12 अगस्त से शुरु हुआ था और अब इस सीजन को अपना पहला करोड़पति मिल गया है.


अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति पर ऐसे कम ही मौके आते हैं जब कोई कंटेस्टेंट करोड़पति बनता है. इस सीजन के करीब डेढ़ महीने बीतने के बाद कौन बनेगा करोड़पति को अपना पहला करोड़पति मिला है. आइए जानते है कि वो शख्स कौन है और कहां से है उसका सामना अब केबीसी की मंच पर 7 करोड़ रुपये की सवाल से होगा.


22 साल का लड़का बना KBC 16 का पहला करोड़पति


केबीसी 16 का पहला करोड़पति होने का ताज अपने सिर पर पहनने वाला शख्स 22 साल का लड़का है. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इस शख्स का नाम चंद्र प्रकाश है. महज 22 साल की कम उम्र में ही चंद्र प्रकाश ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं और अभी उनका खेल बाकी है.


अब 7 करोड़ रुपये के सवाल से होगा चंद्र प्रकाश का सामना 






1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देने के बाद अब चंद्र प्रकाश के सामने आखिरी और कठिन चुनौती है. उनसे 15 सवाल पूछे जा चुके हैं और उन्होंने 1 करोड़ रुपये तक का शानदार सफर तय कर लिया है. अब अमिताभ बच्चन चंद्र प्रकाश से 16वां और आखिरी सवाल पूछेंगे जो कि 7 करोड़ रुपये के लिए होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे पाते हैं या नहीं. ये एपिसोड 25 सितंबर को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा.


6-7 सर्जरी हुई, UPSC एस्पिरेंट्स हैं चंद्र प्रकाश


22 वर्षीय चंद्र प्रकाश एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने आर्थिक तंगी का सामना किया है जबकि उन्होंने बचपन से ही शारीरिक तौर पर भी काफी दर्द झेला है. चंद्र प्रकाश ने बताया कि अब तक उनकी 6 से 7 सर्जरी हो चुकी है. जन्म से ही उनकी आंत में ब्लॉकेज था. ये सुनकर बिग बी भी दंग रह गए और उन्होंने चंद्र के हौंसले और साहस की जमकर तारीफ की. चंद्र प्रकाश को बिग बी ने योद्धा के बराबर बताया. बता दें कि चंद्र UPSC एस्पिरेंट्स हैं और वे इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी 'भूल भूलैया 3', कार्तिक आर्यन की फिल्म का दीवाली पर धमाका