KBC 16 Today Question: केबीसी में रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा गया 10वां सवाल, छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने, जानें जवाब
KBC 16 Today Question: केबीसी 16 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं और अगर आप भी इस क्विज शो में दिलचस्पी रखते हैं तो फटाफट से इन सवालों के जवाब दे डालिए.
KBC 16 Today Question: टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. शो में बहुत से कंटेस्टेंट आते हैं और करोड़पति बनकर जाते हैं, वहीं बहुत से लोगों का करोड़पति बनने का यह सपना अधूरा भी रह जाता है. अब केबीसी 16 बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. इस शो के मेकर्स ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेकर्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें सवाल पूछा गया है.
जारी है केबीसी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
केबीसी 16 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है और इसमें तकरीबन नौ सवाल पूछे जा चुके हैं और अब बारी है 10वें सवाल की. रजिस्ट्रेशन का 10वां सवाल खेल जगत की दुनिया से जुड़ा हुआ है. अगर आप भी खेलों में रुचि रखते हैं तो चलिए इस सवाल का जवाब दीजिए और हो सकता है, आपको भी केबीसी की हॉट सीट पर आने का मौका मिल जाए. चलिए जानते हैं कि क्या है 10वां सवाल.
View this post on Instagram
क्या है सवाल?
सवाल: रुद्राक्ष पाटिल, तिलोत्तमा सेन और अखिल श्योराण नामक भारतियों खिलाड़ियों ने किस खेल में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है?
ऑप्शन्स: A: निशानेबाजी
B: मुक्केबाजी
C: कुश्ती
D: तीरंदाजी
इस सवाल का सही जवाब है A निशानेबाजी.
कैसे भेजें सही जवाब
बता दें कि केबीसी के इन सवालों के सही जवाब व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए दे सकते हैं. व्हाट्सएप के जरिए आप 8591975331 नंबर पर KBC लिखकर भेजें और इसके बाद आप सही जवाब दे पाएंगे.
इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए मैसेज बॉक्स में आपको KBC अपना जवाब (A/B/C/D) टाइप करना होगा इसके बाद जेंडर (M/F/O) लिखना होगा. इसको आप 5667711 पर भेज सकते हैं. इसके अलावा आप सोनी लिव पर भी जवाब लिखकर दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने जा रहीं 'ये रिश्ता क्या कहलता है' की ये एक्ट्रेस!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)