टेलीविजन के सबसे मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 12 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. शनिवार शाम अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए पहला सवाल पूछा. ये सवाल कोरोना से संबंधित था. यहां जानिए कि आखिर क्या था कोरोना वायरस से जुड़ा पहला सवाल और क्या आप जानते हैं इसका जवाब:


शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने पूछा- 2019 में चीन में सबसे पहले कहां पर कोरोना वायरस बीमारी की पहचान की गई थी?  इसके ऑप्शंस हैं- A. शेनज़ोऊ. B. वुहान. C. बीजिंग D. शंघाई


आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे. केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे.





हाल ही में खुद अमिताभ बच्‍चन ने इस बात का खुलासा किया था कि वह इस शो के प्रोमो की शूटिंग अपने घर से ही कर रहे हैं. अब आपको बता दें कि लॉकडाउन के इन दिनों में घर बैठे-बैठे ही आप भी करोड़पति बनाने वाले इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. केबीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Sony Liv ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं.





वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा है कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही रखे गए हैं. प्रोग्राम शुरू करने में 3 महीनों का समय लिया जाता है. उम्मीद है कि तब तक चीजें नॉर्मल हो जाएंगी. बता दें कि केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू.