KBC Prize Money: कंटेस्टेंट को नहीं मिलती पूरी प्राइज मनी, कट-पिटकर बचते हैं सिर्फ इतने रुपये
Kaun Banega Crorepati Prize Money: क्या आप जानते हैं कि, क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कंटेस्टेंट को पूरा प्राइज मनी नहीं मिलता है. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.
![KBC Prize Money: कंटेस्टेंट को नहीं मिलती पूरी प्राइज मनी, कट-पिटकर बचते हैं सिर्फ इतने रुपये Kbc 2022 prize money contestant take home after paying tax KBC Prize Money: कंटेस्टेंट को नहीं मिलती पूरी प्राइज मनी, कट-पिटकर बचते हैं सिर्फ इतने रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/4b72b44c31e317e75b3799266ed8537a1661320975175454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati Prize Money Tax: साल 2000 से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) हर एज ग्रुप के लोगों को एंटरटेन करता है. ये शो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किया जाता है. जब से ये शो शुरू हुआ, लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. यह एक ऐसा शो है, जो एक आम आदमी को करोड़पति में बदल देता है. हर शख्स इस शो में आने का ख्वाब देखता है और कई लोगों का सपना पूरा भी हुआ है. कई लोग लखपति बने तो कुछ करोड़पति.
कंटेस्टेंट के लिए ये किसी सपने से कम नहीं होता है कि, वह 50 लाख या 1 करोड़ और 7 करोड़ रुपये जीते. हालांकि, क्या आपको पता है कि, कंटेस्टेंट को उनकी प्राइज मनी कभी भी पूरी नहीं मिलती है. जी हां, सही पढ़ा आपने! किसी भी कंटेस्टेंट को उसकी प्राइज मनी पूरी नहीं मिलती है. इसकी वजह है टैक्स. सभी प्राइज मनी पर एक बड़ा टैक्स अमाउंट कटता है, जिसके बाद ही कंटेस्टेंट के बैंक अकाउंट में पैसे आते हैं.
कंटेस्टेंट को प्राइज मनी क्यों नहीं मिलती पूरी?
मान लीजिए कि, अगर कोई कंटेस्टेंट 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीतता है तो उसे टैक्स के रूप में एक-दो लाख का नहीं बल्कि पूरे 13.30 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है. यानी कि आप समझ जाइए कि, किसी भी कंटेस्टेंट को दिखाए जा रहे प्राइज मनी के कम ही पैसे मिलते हैं. मान लीजिए कि, एक कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये जीते हैं. उसे टैक्स के रूप में प्राइज मनी का 30 प्रतिशत यानी 12 लाख रुपये देने होंगे. इसके अलावा प्राइज मनी से 10 फीसदी (13,125 रुपये) सरचार्ज और 4 फीसदी (5,250 रुपये) सेस भी कटता है. कुल मिलाकर कंटेस्टेंट के हाथ में 50 लाख की प्राइज मनी की जगह सिर्फ करीब 35 लाख रुपये मिलता है. इसी तरह अन्य प्राइज मनी पर भी होता है.
केबीसी 14 में नए रूल्स
हाल ही में, कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) शुरू हुआ है. इस बार गेम में बदलाव किया गया है. अब प्राइज मनी 7 करोड़ की जगह 7.5 करोड़ रुपये है. साथ ही 50 लाख के बाद धन अमृत यानी 75 लाख रुपये का स्लोट भी रखा गया है. अब कंटेस्टेंट के पास 50 लाख के बाद 75 लाख रुपये जीतने का भी मौका है. अभी तक इस सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति की लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें
Shivangi Joshi कभी नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, लाखों में कमाने वाली नायरा की इतनी थी पहली कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)