नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 9 में झारखंड की रहने वाली अनामिका मजूमदार पहली करोड़पति बनने में कामयाब रही हैं. झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका  'फेथ इन इंडिया' नाम का एनजीओ चलाती है.


1 करोड़ रुपये की राशि जीतने के बाद अनामिका ने कहा, ‘‘मैंने शो में हिस्सा बड़ी रकम जीतने के लिए ही लिया था, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि मेरी मुराद इस बार पूरी हो जाएगी.’' हम आपको उन 15 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जवाब देकर अनामिका ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं.




  • इनमें से कौन सा आयुष्मान खुराना की अभिनीत 2017 की एक हिंदी फिल्म का टाइटल है ?
    बरेली की बर्फी

  • इनमें से किस त्यौहार के दौरान विवाहित बंगाली महिलाएं 'सिंदूर खेला ' खेलती हैं ?
    दुर्गा पूजा

  • पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित तरला दलाल और संजीव कपूर इनमें से किस क्षेत्र में अपनी उपलब्धि के लिए जाने जाते हैं ?
    पाक कला

  • 'संर्पगंधा' और 'अश्वगंधा' किसके प्रकार हैं ?
    पौधे के

  • इनमें से किस शब्द का हिंदी में अर्थ 'अस्थायी आवास' , कैंप का आश्रय होता है ?
    डेरा


  • यह आवाज किनकी है - इस सवाल में नामी एक्ट्रेस की आवाज सुनाई गई थी ?
    विद्या बालन

  • किस राजनीतिक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता को 'आयरन लेडी' के नाम से भी जाना जाता है ?
    इरोम शर्मिला

  • कौन-सा पक्षी उड़ने वालों पक्षियों में सबसे ऊंचा होता है और एक ही जीवनसाथी के साथ पूरा जीवन गुजारने के लिए जानी जाता है ?
    सारस क्रेन

  • अगर निर्मला सीतारमण भारत में रक्षामंत्री का कार्यभार संभालने वाली दूसरी महिला हैं तो पहली महिला कौन थी ?
    इंदिरा गांधी

  • साल 2017 में टाटा संस के चैयरमेन कौन बने ?
    एन.चंद्रशेखरन

  • 'कर के दिखला दे गोल' किस खेल प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए लॉन्च किया गया अधिकारिक गीत है ?
    फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप

  • महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन दो हिस्सों में दो अलग-अलग माताओं से जन्मा था, जिसका नाम उसे जोड़ने वाली राक्षसी के नाम पर रखा गया ?
    जरासंध

  • जवाहरलाल नेहरु के मंत्रिमंडल के किस सदस्य ने त्यागपत्र देकर 1951 में नई पार्टी का गठन किया था ?
    श्यामा प्रसाद मुखर्जी

  • मित्रभेद, मित्रलाभ, काकोलुकीयम्, लब्धप्रणाश और अपरीक्षित-कारकम् किस ग्रंथ के विभिन्न अध्याय या भाग हैं ?
    पंचतन्त्र

  • इनमें से किस चित्रकार को भारतीय संविधान की मूल प्रति का चित्रण का कार्य मुख्य रुप से सौपा गया था?
    नंदलाल बोस