विमान में सफर के दौरान 'खर्राटे' की वजह से डांट खाते-खाते बचे थे अमिताभ बच्चन, ऐसा था पूरा मामला
अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति' को सालों से होस्ट कर रहे हैं. इस शो में वो कंटेस्टेंट के साथ सवाल जवाब करने के अलावा कई तरह की और भी बातें करते हैं. अमिताभ शो के दौरान खुद से जुड़े कई राज़ भी शेयर करते रहते हैं.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कंटेस्टेंट कई ख्वाब लेकर आते हैं. हॉट सीट तक पहुंचने वाला हर कंटेस्टेंट ज़्यादा से ज्यादा रकम जीतना चाहता है. हालांकि हर किसी की किस्मत एक समान नहीं होती. शो में कोई करोड़ों जीत लेता है, तो कोई कुछ लाख और किसी के हाथ बिल्कुल ही खाली रह जाते हैं.
अमिताभ इस शो को सालों से होस्ट कर रहे हैं. इस शो में वो कंटेस्टेंट के साथ सवाल जवाब करने के अलावा कई तरह की और भी बातें करते हैं. अमिताभ शो के दौरान खुद से जुड़े कई राज़ भी शेयर करते रहते हैं.
सोमवार को भी अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान खुद से जुड़ा एक मज़ेदार वाकया सुनाया. दरअसल शो में हॉट सीट पर बैठीं शर्मिष्ठा नाम की कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि इनमें से किसे हिंदी में विमान परिचारिका कहते हैं? शर्मिष्ठा ने इसका सही जवाब दिया. उन्होंने कहा, एयर होस्टेस.
Their backgrounds may be diverse, but our Hotseat contestants share the drive to achieve their lofty goals on the strength of their knowledge and determination. Watch if they succeed on #KBC11, tonight at 9 PM @SrBachchan pic.twitter.com/HzHDUbrp4x
— Sony TV (@SonyTV) October 29, 2019
इसी सवाल के बाद बिग बी ने बताया कि कई बार एयर होस्टेस सफर कर रहे यात्रियों पर नाराज़ हो जाती हैं और डांट भी देती हैं. उन्होंने सभी को चौंकाते हुए कहा कि कई बार एयर होस्टेस उनसे भी नाराज़ हो चुकी हैं.
अमिताभ ने खुद से जुड़ा वाकया सुनाया. उन्होंने कहा एक बार वो विमान में सफर कर रहे थे. उनके बगल में बैठा शख्स सो रहा था और नींद में ज़ोरदार खर्राटे ले रहा था. खर्राटों से अगल बगल बैठे लोग काफी परेशान हो रहे थे. तभी एयर होस्टेस और कुछ यात्रियों ने बिग बी से सवाल किया कि क्या ये शख्स आपके साथ है?
अमिताभ बच्चन ने शो पर बताया कि जब ये सवाल उनसे किया गया तो वो पहले तो डर गए. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कहीं मुझे डांट न पड़ जाए, क्योंकि सभी लोग मुझसे नाराज़ लग रहे थे. हालांकि बिग ने बताया कि जब उन्होंने न में जवाब दिया तो वो डांट खाने से बच गए. बिग बी के इस वाकये को सुनकर केबीसी में पहुंचे सभी लोग हंस पड़े.