दीपक की कहानी काफी भावुक करने वाली रही. उन्होंने मां-पापा के साथ काम में हाथ बंटाते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की है. दीपक के बारे में उनकी मां ने बताया कि पढ़ाई के साथ दीपक ने एक दिन में कई किलो पापड़ बनाए हैं, ताकि वो अपनी मां की मदद कर सकें.
अपनी गरीबी का जिक्र करते हुए दीपक ने कहा कि पैसों की तंगी की वजह से वो कई बार लॉटरी के टिकट भी खरीदते थे. इसी दौरान एक दिन उनके पिता ने उनकी पैंट की जेब में लॉटरी का टिकट देख लिया, जिसके कारण वो दीपक पर खूब गुस्सा हुए. दीपक बताते हैं इसके बाद उन्होंने कभी भी लॉटरी का टिकट नहीं खरीदा.
आपको बता दें अपनी सूझ-बूझ से सभी सवालों का जवाब देते हुए दीपक ने अबतक 12 लाख 50 हजार की रकम जीत ली है. 12वें सवाल के जवाब के लिए दीपक ने एक्सपर्ट की राय ली. ऑडियंस पोल, एक्सपर्ट की राय और 50:50 लाइफलाइन समेत दीपक ने अबतक तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया है. अब 25 लाख के सवाल के लिए उनके पास सिर्फ एक लाइफलाइन बची है. देखना होगा दीपक आगे कितनी धनराशि जीतते हैं.
दीपक ने बताया कि जीती हुई रकम से वो अपने घर का लोन चुकाएंगे. इस रकम से वो अपने मां-बाप को देवस्थानों के दर्शन कराना चाहते हैं. दीपक ने कहा अब वो अपने मां-बाप को काम नहीं करने देंगे.