Nana Patekar Voice On KBC 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) फैंस को काफी पसंद आता है. आने वाला एपिसोड और भी मजेदार होनो वाला है, जिसका बेहद शानदार प्रोमो सोनी टीवी के अधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इस प्रोमो में आदित्य नाम के कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. आदित्य बताते हैं कि उन्हें फिल्में देखने का काफी शौक हैं. आदित्य इस दौरान अभिनेता नाना पाटेकर की मिमिक्री करके भी दिखाते हैं, जिसे सुनकर अमिताभ भी तालियां बजाने लगते हैं. 


शो के प्रोमो में देखा गया कि अमिताभ आदित्य से पूछते हैं कि फिल्में देखने को टाइम आपको मिल जाता है. इस पर आदित्य कहते हैं कि उन्हें फिल्म देखने को काफी शौक रहा है, उन्होंने एक फिल्म 10-10 बार देखी है. यहां तक कि उनको कई फिल्मों के डायलॉग भी रट गए हैं. आदित्य कहते है कि वो कई स्टार्स की बढ़िया मिमिक्री भी कर सकते हैं. इसके बाद वो अभिनेता नाना पाटेकर की मिमिक्री करते नजर आते हैं. प्रोमो में आदित्य ने नाना पाटेकर की शानदार मिमिक्री की है. आदित्य का ये अंदाज अमिताभ को भी हैरान कर देता है.



इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है "KBC13 के मंच पर गूंजी नाना पाटेकर की आवाज़, जब हॉटसीट पर आए हमारे प्रतियोगी आदित्य ने दिखाया अपना मिमिक्री आर्टिस्ट वाला अंदाज़!" शो का प्रोमो देखकर कहा जा सकता है कि ये एपिसोड काफी मजेदार होगा.


ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन


 


Sidharth Malhotra-Kiara Advani से लेकर Tiger Shroff-Disha Patani तक, चोरी-छुपे इश्क फरमा रही हैं ये बॉलीवुड जोड़ियां