KBC 13: इस समय सोनी टेलीविज़न चैनल (Sony Television Channel) पर सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 13 (KBC 13) चल रहा है. इस शो को महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमने आते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को शो के सेट पर नम्रता शाह (Namrata Shah) कंटेस्टेंट बनकर आईं. उन्होंने इस शो से 25 लाख रुपए की कमाई की.
गुजरात की कत्थक टीचर नम्रता शाह ने शानदार खेल खेला. उन्होंने 80 हजार से 1 लाख 60 हजार के लिए दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. 80 हजार रुपये के लिए नम्रता शाह को एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए यह पूछा गया, "कौन से पूर्व खेल मंत्री इस वीडियो क्लिप में नजर आ रहे हैं?" इस सवाल का सही जवाब किरण रिजिजू था. हालांकि इस सवाल का सही जवाब न आने के कारण नम्रता ने लाइफलाइन यूज किया.
नम्रता से 25 लाख के लिए पूछा गया ये सवाल
नम्रता से 25 लाख के लिए सवाल पूछा गया, "किस भारतीय नदी घाटी में मांसाहारी डायनासोर के जीवाश्म पाएं गए थे और उसे राजसौरस नाम दिया गया था." इस सवाल के लिए नम्रता के सामने दिए गए 4 ऑप्शन थे- संकसर घाटी, समोदर घाटी, महानदी घाटी और नर्मदा घाटी. इस सवाल के जवाब के लिए नम्रता ने ‘आस्क द एक्सपर्ट’ की लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. नर्मदा घाटी इस सवाल का सही जवाब था और एक्सपर्ट की मदद से वह 25 लाख के सवाल को पार कर सकीं.
जानिए क्या था 50 लाख रूपये का सवाल
50 लाख रुपये के लिए उनसे पूछा गया, "किस देश का राष्ट्रीय झंडा विश्व में सबसे पुराने समय से लगातार प्रयोग में लाया जा रहा है?" इस सवाल के चार ऑप्शन थे- यूनान, फिनलैंड, डेनमार्क और आइसलैंड. इस सवाल का सही जवाब डेनमार्क है. सवाल का सही जवाब ना आने की वजह से उन्होंने अपना गेम क्विट कर लिया.
ये भी पढ़ें :-