मुंबई: 'कौन बनेगा करोड़पति' के नौवें सीज़न का वो एपिसोड टार्गेट रेटिंग प्वांइट (टीआरपी) में टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है, जिसमें गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे.


बच्चन वर्ल्ड के एक पोस्ट के अनुसार, "ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) रेटिंग्स: वीक 36 (2017), केबीसी पहले स्थान पर. अमिताभ बच्चन का जादू बरकरार."



शो के होस्ट अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए लिखा,"ओह, मुझे यह नहीं पता था, धन्यवाद."


 


आनंद को ज्ञान-आधारित इस गेम शो पर खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था. शो में अपने पूर्व छात्र अनुपकुमार की मदद से सात सवालों के जवाब देने के बाद आनंद ने 25 लाख रुपये जीते.


आनंद के जीवन पर आधारित एक बायोपिक भी बनने जा रही है, जिसका निर्देशन विकास बहल करेंगे. माना जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर ऋतिक रोशन होंगे.